Neetu Kapoor On Ranbir Kapoor: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jugjugg Jeeyo) का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. वह रियलिटी शोज में भाग लेने से लेकर मीडिया संग बातचीत तक, नीतू कपूर इस वक्त अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी एक्टिव हैं. कुछ समय पहले उनके बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शादी की थी. हाल ही में, नीतू कपूर ने आलिया भट्ट संग अपने रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि, उनका बेटा रणबीर शादी के बाद बदला है या नहीं.
बहू आलिया भट्ट संग रिश्ते पर की बात
नीतू कपूर ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, वह अपनी बहू आलिया भट्ट के साथ एक प्यारा रिश्ता साझा करती हैं. नीतू का कहना है कि, वह आलिया संग वैसा ही रिश्ता साझा करती हैं, जैसा अपनी सास कृष्णा कपूर संग करती थीं. नीतू कपूर ने उन सास-बहू के रिश्तों पर भी बात की, जिनके बीच का बॉन्ड कड़वा होता है और इसका जिम्मेदार एक्ट्रेस बेटों को मानती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, "सास और बहू का रिश्ता पति की गलती की वजह से खराब होता है. क्योंकि पहले आप अपनी मां से बहुत प्यार करते हो और शादी के बाद जब तुम जोरू का गुलाम बन जाते हो, तो मां को बहुत बुरा महसूस होता है. अगर आप अपनी पत्नी और मां के लिए अपने प्यार को संतुलित करते हो, तो ये बहुत सही तरीके से चलता है." साथ ही नीतू ने आलिया को सुंदर और सरल इंसान बताया है.
पांच दिन में एक बार मां को कॉल करते हैं रणबीर
नीतू कपूर ने इंटरव्यू में आगे बताया कि, उनके बेटे जोरू के गुलाम नहीं हैं, क्योंकि वह अपने प्यार को संतुलित करना जानते हैं. नीतू ने कहा, "मेरा बेटा बहुत बुद्धिमान व्यक्ति है. वह जानता है कि, अपने प्यार को संतुलित कैसे करना है. वह हमेशा मां मां नहीं करता है. वह पांच दिन में एक बार कॉल करता है और पूछता है कि, 'आप ठीक हो ना?' मेरे लिए यही काफी है."
बता दें कि, रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट के साथ अपने घर पर शादी की थी. इससे पहले दोनों ने 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था और उनके प्यार की शुरुआत उनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग के दौरान हुई थी.
यह भी पढ़ें
‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाना गाकर रातों रात हिट हुए थे Altaf Raja, जानिए आज कल कहां हैं?
Shama Sikander: पानी में आग लगाती हुई नजर आईं शमा सिकंदर, Video में देखें हॉट अवतार