ऋषि कपूर से पहली मुलाकात में ही घबरा गई थीं Neetu Kapoor, बोलीं थीं- 'वो काफी डरावना...'
Rishi Kapoor And Neetu Kapoor Love Life: नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, लेकिन क्या आप जानते हैं शरारती ऋषि से जब पहली बार नीतू की मुलाकात हुई तो वो काफी डरावनी थी.
![ऋषि कपूर से पहली मुलाकात में ही घबरा गई थीं Neetu Kapoor, बोलीं थीं- 'वो काफी डरावना...' Neetu Kapoor was very nervous in the first meeting with Rishi Kapoor said He is scary ऋषि कपूर से पहली मुलाकात में ही घबरा गई थीं Neetu Kapoor, बोलीं थीं- 'वो काफी डरावना...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/83fd48abecfe9b0aeda52c0da5e26f6f1692930617848742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishi Kapoor And Neetu Kapoor First Date: नीतू कपूर और ऋषि कपूर बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक रहे हैं. दोनों को फिल्म की शूटिंग दौरान प्यार हुआ था. फिर 1980 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया. इस कपल के प्यार के कसीदे आज भी याद किए जाते हैं. हालांकि नीतू और ऋषि की पहली मुलाकात कुछ खास नहीं थी. एक बार नीतू ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि पहली मुलाकात में ऋषि ने उन्हें धमकी दे दी थी. जिसके बाद नीतू डर गई थीं.
जब पहली मुलाकात में ऋषि कपूर से डर गई थीं नीतू कपूर
नीतू कपूर ने एक बार अन्नू कपूर को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि कैसे ऋषि कपूर से उनकी पहली मुलाकात काफी डरावना एक्सपीरियंस था. उन्होंने बताया, 'ऋषि कपूर से मेरी पहली मुलाकात बहुत बुरी हुई थी. उन्हें बदमाशी करने की आदत थी, इसलिए वो मेरे मेकअप और कपड़ों पर कमेंट करते थे और मुझे बहुत गुस्सा आता था. वो ऐसे थे कि हर किसी को धमकाते थे और मैं उस समय बहुत छोटी थी. मुझे उस पर गुस्सा आता था. बॉबी के सुपरहिट होने के बाद डिंपल कपाड़िया ने शादी कर ली और ऋषि के पास कोई हीरोइन नहीं बची क्योंकि हर कोई उनसे उम्र में बड़ी दिखती थी. मैं अकेली यंग एक्ट्रेस थी और डिफ़ॉल्ट से, रिक्शावाला के बाद, उनकी सभी फिल्में मेरे पास आने लगीं.'
शादी से पहले नीतू और ऋषि ने 3 साल की थी डेटिंग
इसी इंटरव्यू में नीतू ने आगे बताया कि शादी से पहले उन्होंने 3 साल एक-दूसरे को डेट किया था. उन्होंने कहा, 'मुझे सही समय याद नहीं है लेकिन मैंने बहुत सारी फिल्में साइन की थीं. मुझमें कॉन्फिडेंस आना शुरू हो गया था. मेरी मां मेरे कजन भाई लवली को ऋषि के साथ डिनर डेट पर भेजती थीं. मैं बहुत छोटी थी और इन सब से पहले कभी डेट पर नहीं गई थी. ये सब तीन साल तक चला. जिसके बाद मैंने नसीब, शान और 4-5 दूसरी बड़े बजट की फिल्में साइन की और फिर ऋषि के साथ शादी कर ली.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)