Neetu Singh Birthday: नीतू सिंह ने लंदन में सेलिब्रेट किया जन्मदिन, बेटी रिद्धिमा कपूर ने शेयर की शानदार तस्वीरें
Happy Birthday Neetu Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह ने 8 जुलाई को अपना 64वां बर्थ डे लंदन में बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ सेलिब्रेट किया है.

Riddhima kapoor Neetu Singh Birthday: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नीतू सिंह (Neetu Singh) 8 जुलाई यानी आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने बर्थ डे के खास मौके पर नीतू सिंह इन दिनों लदंन में मौजूद हैं. इस दौरान नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima kapoor) ने अपनी मां के जन्मदिन को खास तरीके से सेलिब्रेट किया है. इस अवसर की कुछ शानदार फोटो को रिद्धिमा ने सोशल मीडिया शेयर किया है.
रिद्धिमा ने सेलिब्रेट किया मां नीतू का बर्थ डे
दरअसल नीतू सिंह इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ब्रेक पर है. ऐसे में नीतू सिंह फुरसत के पलों का मजा लेने के लिए लंदन के सैर सपाटे पर गई हैं. जिसके तहत उनका 64वां बर्थ डे भी लंदन में ही मनाया गया है. मां नीतू सिंह के जन्मदिन के मौके पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शानदार तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है. इन पोस्ट के जरिए रिद्धिमा अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. इतना ही नहीं रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में नीतू सिंह के बर्थ डे सेलिब्रेशन की वीडियो को भी साक्षा किया गया है. रिद्धिमा कपूर की इन सोशल मीडिया पोस्ट में आपको मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और कपूर खानदान के अन्य सदस्य भी नजर आएंगे.
View this post on Instagram
जुग जुग जियो में नीतू सिंह ने जीता सबका दिल
हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) से नीतू सिंह ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. इस फिल्म में नीतू सिंह (Neetu Singh) की अदाकारी को सब ने सराहा है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म में नीतू सिंह की शानदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई है. इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी नीतू सिंह की तारीफ में कसीदें पढ़े हैं.
ये भी पढ़ें-
Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

