Neetu Singh On Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर हर तरफ उनकी चर्चा की जा रही है. इस मामले में बॉलीवुड के तमाम सितारे ऋषि सुनक को बधाईंयां दे रहे हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्ट्रेस नीतू सिंह (Neetu Singh) ने भी ऋषि सुनक और यूनाइटेड किंगडम की राजनीति को लेकर एक मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही नीतू ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' से यूके की राजनीति की तुलना की है.


नीतू ने अमर अकबर एंथोनी से की यूके की राजनीति की तुलना


मंगलवार को नीतू सिंह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को लेकर कई स्टोरी पोस्ट की हैं. उनमें से एक इंस्टा स्टोरी में नीतू सिंह ने यूके की मौजूदा राजनीति तंत्र की तुलना 45 साल पहले आई अपनी सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी से की है. नीतू सिंह ने इस स्टोरी में लिखा है कि- अमर अकबर एंथोनी की तरह. लंदन में एक हिंदू प्रधानमंत्री, एक राजा ईसाई और एक मुस्लिम शख्स मेयर बना है. दरअसल मौजूदा समय में ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री बने, वहीं क्षेत्र के राजा चार्ल्स तृतीय एक ईसाई हैं और सादिक खान एक मुस्लिम होने के साथ-साथ लंदन के मेयर हैं. ठीक उसी तरह जैसे अमर अकबर एंथोनी में तीन भाई बचपन में बिछड़ने पर हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के परिवार वालों को मिल जाते हैं. इसके अलावा एक अन्य इंस्टा स्टोरी में नीतू सिंह ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है.




इस फिल्म में नजर आएंगी नीतू सिंह


कुछ समय पहले ही नीतू सिंह ने निर्माता करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस फिल्म में नीतू सिंह की अदाकारी काफी तारीफ की गई. आने वाले समय में नीतू सिंह बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल के साथ फिल्म लेटर्स टू मिस्टर खन्ना में नजर आएंगी. 


यह भी पढ़ें- Thank God से पहले इन फिल्मों पर लग चुका है धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, PK से 'आदिपुरुष' तक ये फिल्में हैं शामिल