नई दिल्ली: पिछले दिनों नेहा भसीन नाम की गायिका ने संगीतकार अनु मलिक पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद सोना महापात्रा ने नेहा का समर्थन किया था. अब हेमा सरदेसाई नाम की एक गायिका अनु मलिक के समर्थन में आईं तो सोना ने ट्विटर पर उन्हें भी आड़े हाथों लिया है.


सोना महापात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीड़ित को दोषी मानना ठीक नहीं है और यही कारण है कि नाबालिग और उनके परिवार तो शिकायत तक नहीं करते. बीमार, मूर्ख महिला.


नेहा भसीन ने भी ट्वीट किया और कहा कि ताली बजाने में दो हाथ लगते हैं, सच में? आपके लिए मैं अपने दोनों से धीरे-धीरे तालियां बजा रही हूं. कौन चाहता है कि अनु मलिक के बारे में सामने आकर बोले. बस उसका बचाव न करें क्योंकि आप भाग्यशाली हैं जिनसे अच्छा व्यवहार किया गया.


अगले ट्वीट में नेहा ने लिखा- आखिर में यह कहना है साल 2004 में यदि मैं 21 साल की नहीं होती तो मैं भागती नहीं बल्कि उसको जोर से थप्पड़ मारती. मेरे लिए यह बहस अब खत्म हो गई है.





आपको बता दें कि मीटू मूवमेंट के दौरान लगे आरोपों के कारण अनु मलिक के टीवी पर एक रियलटी शो के पिछले सीजन में जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी हालांकि इस सीजन में वापसी के बाद अब एक बार फिर से वो विवादों से घिर गए.


अनु मलिक की वापसी के बाद नेहा भसीन ने अनु मलिक को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया.


दरअसल सोना मोहपात्रा ने शो में अनु मलिक की वापसी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा, "भारत में निर्भया स्तर की त्रासदी होने पर ही क्या लोग जागेंगे? मीटू मूवमेंट में अनु मलिक के खिलाफ बोलने के बाद मुझे जज की सीट छोड़ने के लिए कहा गया. मेरे को-जज ने कहा था कि मैंने अनु मलिक को जो पब्लिसिटी प्रदान की है उससे हमारे प्रतिद्विंदी शो की टीआरपी बढ़ गई है. एक साल बाद, सेक्शुएल हैरेसर एक बार फिर उसी सीट पर जाकर बैठ गया है."


सोना महापात्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए नेहा ने लिखा था कि, "मैं आपसे सहमत हूं. हम एक बेहद सेक्सिस्ट समाज में रहते हैं. अनु मलिक एक प्रीडेटर हैं. मैं भी 21 साल की उम्र में उनकी अजीब हरकतों को देखकर वहां से भाग गई थी. मैंने खुद को एक मुश्किल स्थिति से बचा लिया था. वे मेरे सामने एक सोफे पर लेटे हुए एक स्टूडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे. मैं इसके बाद वहां से झूठ बोलकर भाग गई थी."