‘जग घुमया' सिंगर Neha Bhasin इस लाइफ में नहीं बनना चाहतीं कभी 'मां', बोलीं- 'बचपन से ही मैं इस बारे में क्लियर थी'
Neha Bhasin: बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन पिछले हफ्ते ही 40 साल की हुई हैं. वहीं सिंगर ने कहा कि वह अपनी लाइफ में कभी मां बनना नहीं चाहती हैं. हालांकि उन्होंने इसके पीछे वजह भी बताई है.
![‘जग घुमया' सिंगर Neha Bhasin इस लाइफ में नहीं बनना चाहतीं कभी 'मां', बोलीं- 'बचपन से ही मैं इस बारे में क्लियर थी' Neha Bhasin never wants to be a mother in this life Singer also told the reason ‘जग घुमया' सिंगर Neha Bhasin इस लाइफ में नहीं बनना चाहतीं कभी 'मां', बोलीं- 'बचपन से ही मैं इस बारे में क्लियर थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/b91929266cfe9d5fe98968a29c20fc221669101573735209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Bhasin Don’t Want To Become Mother: बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) की सुरीली आवाज के लाखों फैन हैं. हाल ही में सिंगर ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अपनी लाइफ के 40 साल होने पर नेहा काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा था ,"चाहे वह मेरा इंग्लिश एल्बम हो या वर्ल्ड टूर, मैं अपने सभी सपनों को हासिल करने की प्लानिंग कर रही हूं." वर्कफ्रंट पर सिंगर कई लक्ष्य हासिल करना चाहती हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में क्या कुछ ऐसा है जिसे वह एचिव करना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में नेहा कहती हैं, “ मैं इस जीवन में मां नहीं बनने जा रही हूं. इसलिए मैं एक अनाथालय चाहती हूं, जहां मैं कम से कम 10 से 12 बच्चों की परवरिश करूं, उन्हें एजुकेशन, प्यार और वह लाइफ दूं जिसके वे हकदार हैं.
कभी अपने बच्चे पैदा नहीं करना चाहती
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह आगे कहती हैं, “मैंने कभी भी अपने बच्चे पैदा करने का सपना नहीं देखा था लेकिन मैंने अनाथ बच्चों के बारे में हमेशा बहुत कुछ महसूस किया है. बचपन से ही मैं क्लियर थी कि मैं गोद लेना चाहती हूं. लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि सिर्फ एक बच्चे को गोद लेने के बजाय कुछ बड़ा क्यों न किया जाए? अगले दो-तीन साल में मैं इस दिशा में काम करना शुरू कर दूंगी.
View this post on Instagram
20 साल की नेहा को 40 साल की नेहा पर गर्व
2022 में पीछे देखते हुए, भसीन कहती हैं कि वह मुश्किल समय से उबरी हैं. वह कहती हैं,“पिछले साल, जब मैं शो से बाहर आई (वह एक कैप्टिव रियलिटी शो में एक प्रतियोगी थी) तो मुझे लगता था कि मैंने अपना रॉक बॉटम मारा है. आज, मैं सभी नेगेटिविटी से पूरी तरह से बाहर हूं. 20 साल की नेहा को 40 साल की नेहा पर गर्व होगा."
View this post on Instagram
नेहा ने कई हिट सॉन्ग गाए हैं
बता दें कि नेहा भसीन (Neha Bhasin) फिल्म 'फैशन (Fashion)' के सॉन्ग 'कुछ खास है', से छा गई थीं. इसके बाद उन्होंने कई हिट सॉन्ग गाए. जिनमें सलमान खान स्टारर ‘सुल्तान’ में ‘जग घुमया थारे जैसा ना कोई’, ‘भारत’ फिल्म के ‘मीठी मीठी चाशनी’ सॉन्ग सहित कई गाने गाए हैं. नेहा आज भी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाती रहती हैं.
यह भी पढ़े- Drishyam 2 की सफलता के बीच सामने आया ये BTS वीडियो, देखिए कैसे शूट होते थे फिल्म के सीन्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)