(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिंगर Neha Bhasin को हुई ये गंभीर बीमारी, 10 किलो बढ़ा वजन, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Neha Bhasin Share Emotional Post: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा भसीन पिछले कई साल से एक गंभीर बीमारी जूझ रही हैं. जिसका खुलासा अब उन्होंने अपने फैंस के साथ किया है.
Neha Bhasin Share Emotional Post With Fans: फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल इस बार वो अपने बिंदास लुक नहीं बल्कि गंभीर बीमारी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में नेहा ने खुलासा किया है कि वो प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से जूझ रही हैं. इसको लेकर अब एक बार फिर उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर की.
नेहा ने फैंस के साथ शेयर की इमोशनल पोस्ट
दरअसल नेहा भसीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बुरे दिनों को याद करते हुए एक लंबा नोट लिखा है. इस नोट में उन्होंने अपनी हेल्थ से जुड़ी बातें भी फैंस के सथ शेयर की. नेहा ने इस पोस्ट में लिखा कि, जब वो टीनऐज में थीं, तो प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से जूझ रही थीं. फिर साल 2022 भी उनके लिए बुरा रहा. जब उन्हें ये पता चला कि उनके अंदर प्रोजेस्टेरोन की कमी है. ये बहुत बुरी बीमारी है. इसकी वजह से हर 15 दिन में उनका उठना, बैठना और यहां कर की जीना मुश्किल हो जाता है.
View this post on Instagram
लोगों ने मुझे बहुत खरी-खोटी सुनाई - नेहा
नेहा भसीन ने अपनी इस पोस्ट में बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि सोश मीडिया पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया. सिंगर ने लिखा कि अपने बढ़े हुए वजन को लेकर उन्होंने लोगों से खूब खरी खोटी सुनी हैं. लेकिन अब उन्होंने इसपर ध्यान देना बंद कर दिया. अब बस वो लगातार पुशअप्स और वर्कआउट के जरिए अपना वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि इसका अभी उनकी बॉडी पर कोई असर नहीं हो रहा है.
ये बीमारी मेरी जिंदगी ले रही है – नेहा भसीन
नेहा ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा कि, ‘कई साल से मैं इलाज कर रही हूं, लेकिन फिर भी इसने मेरी जिंदगी ले ली है. अब मैं खुद को खोती जा रही हूं. साल 2022 से मैं दवाईयों पर चल रही हूं. हालांकि मैंने कोशिश की है कि ये बिना दवा ठीक हो जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ..’
ये भी पढ़ें-
डेब्यू करते ही फिल्म इंडस्ट्री पर छाईं अभिषेक बच्चन की ‘बेटी’, जानिए कौन हैं आहिल्य बामरू?