Neha Dhupia: 'जीयो मामी फिल्म फेस्टिवल' की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई मशहूर कलाकारों ने शिरकत की. ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान से लेकर भुवन बम ने इस फेस्टिवल में धांसू एंट्री मारी. वहीं नेहा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी मामी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रहीं. नेहा ने ओपनिंग डे पर इस ग्रैंड इवेंट को होस्ट भी किया.
मामी फिल्म फेस्टिवल में नेहा धूपिया ने अपने ससुर को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान वह अपने ससुर पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी याद करती हुई भी नजर आईं. एक्ट्रेस ने एक खास तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेहा ने अपने बांह पर एक काला बैंड लगाकर अपने ससुर को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि स्पोर्ट्स की दुनिया में काले कलर का बैंड पहनकर खिलाड़ियों के निधन पर उनके टीम मेट्स उन्हें इस तरीके से श्रद्धांजलि देते हैं.
इन सेलेब्स ने जताया था शोक
बिशन सिंह बेदी अंगद बेटी के पिता और नेहा धूपिया के ससुर थे. उनके निधन की खबर से क्रिकेट और बॉलीवुज जगत में शोक की लहर दौड़ उठी थी. शाहरुख खान से लेकर सुनी शेट्टी तक, हर किसी ने उनकी मौत पर शोक जताया था. वहीं अपने पिता के निधन के बाद अंगद बेदी बुरी तरह से टूट चुके हैं. अंगद अपने पिता के साथ खास बॉन्ड शेयर करते थे. वो सोशल मीडिया पर अक्सर पिता के साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते थे.
बिशन सिंह बेदी बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम
बता दें कि बिशन सिंह बेदी ने क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड में भी काम किया है. इसी साल अगस्त में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' में वह नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी भी साथ नजर आए थे.
ऐसी हुई थी करियर की शुरुआत
बता दें कि बिशन सिंह बेदी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1966 में की थी और 1979 तक उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने सक्सेसफुल क्रिकेट के करियर में उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट्स लिए. इसके अलावा उन्होंने 10 ODIs में 7 विकेट लिए थे. वो ग्रेट इंडियन स्पिनर थे.