पति अंगद की तारीफ में बोलीं नेहा धूपिया- 'सूरमा' में उन्हें देखना शानदार रहा
नेहा ने यहां शुक्रवार को मिस इंडिया सब-कॉन्टेस्ट के रेड कॉर्पेट पर मीडिया से बात की.
![पति अंगद की तारीफ में बोलीं नेहा धूपिया- 'सूरमा' में उन्हें देखना शानदार रहा Neha Dhupia On Angad Bedi's Soorma Role: 'A Very Proud Moment For Me' पति अंगद की तारीफ में बोलीं नेहा धूपिया- 'सूरमा' में उन्हें देखना शानदार रहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/16210629/pjimage-5-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: पिछले महीने अभिनेता अंगद बेदी से शादी रचाने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि फिल्म 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू जैसे कलाकारों के साथ अपने पति को काम करते देखना उनके लिए शानदार अनुभव है.
नेहा ने यहां शुक्रवार को मिस इंडिया सब-कॉन्टेस्ट के रेड कॉर्पेट पर मीडिया से बात की. फिल्म 'सूरमा' में अंगद पूर्व भारतीय हॉकी स्किपर संदीप सिंह के बड़े भाई बिक्रमजीत सिंह के किरदार में हैं.
नेहा ने कहा कि उन्हें सच में 'सूरमा' का ट्रेलर पसंद आया है.
अभिनेत्री ने कहा, "मेरे लिए यह बेहद गर्व का क्षण है, क्योंकि मैं फिल्मों से ज्यादा खेलों की प्रशंसक हूं और 'सूरमा' में अंगद को दिलजीत और तापसी के साथ काम करते देखना शानदार है."
यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. इसका निर्देशन शाद अली ने किया है.
फिल्म 13 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)