मोटापे पर ट्रोल होने पर बोली नेहा धूपिया, "मोटापे को लेकर थोड़ा भी परेशान नहीं होतीं बल्कि"
वजन को लेकर ट्रोल का शिकार बनीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह अपने मोटापे को लेकर थोड़ा भी परेशान नहीं होतीं बल्कि चाहती हैं कि इस तरह के ट्रोल सिर्फ सेलिब्रिटीज के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बंद होने चाहिए.
मुंबई: वजन को लेकर ट्रोल का शिकार बनीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह अपने मोटापे को लेकर थोड़ा भी परेशान नहीं होतीं बल्कि चाहती हैं कि इस तरह के ट्रोल सिर्फ सेलिब्रिटीज के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बंद होने चाहिए. हाल ही में मां बनीं नेहा ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी बच्ची मेहर फिट और ऊर्जावान हो. नेहा धूपिया ने बेटी मेहर को 18 नवंबर 2018 को जन्म दिया है.
पूर्व मिस इंडिया और रियलिटी टीवी जज ने शनिवार को एक मैगजीन कवर की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ लिखा था, 'नेहा धूपिया शॉकिंग वेट गेन पोस्ट प्रेग्नेंसी'.
इसे लेकर उन्होंने कहा, "मैं किसी को स्पष्टीकरण देना नहीं चाहती, क्योंकि इस तरह का मोटापा मुझे परेशान नहीं करता."
नेहा धूपिया ने आगे कहा, "लेकिन मैं इसे एक बड़ी समस्या के रूप में संबोधित करना चाहती हूं, क्योंकि मोटापे को लेकर मजाक बनाना केवल सभी हस्तियों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए बंद करने की जरूरत है." उन्होंने कहा, "मां बनने की वजह से मैं फिट, स्वस्थ और ऊजार्वान रहना चाहती हूं."