Video: टाइगर श्रॉफ के साथ जब लिफ्ट में फंस गईं थी Neha Dhupiya, जानें फिर क्या हुआ आगे...
Neha Dhupia Stuck in Elevator: नेहा धूपिया ने टाइगर श्रॉफ संग जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बताया एक बार वो टाइगर संग लिफ्ट में फंस गईं थीं और वो काफी शर्मिंदा हो गई थीं.
Neha Dhupia Stuck in Elevator: नेहा धूपिया ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन वे अपने पॉपुलर चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. नेहा के शो पर कई बड़े सेलेब्स पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलकर बात करते हुए नजर आ चुके हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इस शो से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप हैरान भी होंगे और आपको हंसी भी आएगी..
टाइगर श्रॉफ के साथ लिफ्ट में फंस गईं थी नेहा धूपिया
सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया का एक वीडियो जो खूब चर्चा में बना हुआ है, जहां वे बता रही हैं कि एक दफा वो टाइगर श्रॉफ के साथ लिफ्ट में फंस गई थीं. इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब नेहा से पूछा कि आपकी लाइफ का सबसे शर्मिंदा करने वाला मूमेंट कब हुआ ? तो इसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि मेरे शो की रिकॉर्डिंग के लिए मैं और टाइगर को सेट पर पहुंचना था. हम लिफ्ट में थे और 5वीं फ्लोर पर पहुंचना था. लेकिन अचानक लिफ्ट रुक गई.
View this post on Instagram
नेहा-मैं बहुत शर्मिंदा हो गई थी
नेहा आगे कहती हैं कि 'करीब 7 मिनट तक हम लिफ्ट में ही फंसे रहे और अंदर बहुत अंधेरा था. इस दौरान टाइगर अपने सन ग्लासेज उतारकर बोले कि काफी अंधेरा हो गया है. मैंने उन्हें फौरन सॉरी बोला. मैं इस चीज को लेकर काफी शर्मिंदा थी. शो के प्रोड्यूसर्स भी काफी शर्मिंदा थे. लेकिन फिर टाइगर ने कहा कोई बात नहीं ऐसा होता रहता है. वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं.'
नेहा का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. नेहा का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स नेहा और टाइगर के मजे लेते हुए दिखे तो कई लोगों ने टाइगर के स्वीट जेस्चर की जमकर तारीफ की .
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan की बढ़ती मुश्किलें! पहले सामने आईं कथित पत्नी और बेटी, अब एक्टर के साथ अपर्णा-शिनोवा की तस्वीरें वायरल