एमी अवॉर्ड्स 2019 में ‘लस्ट स्टोरीज़’ के नोमिनेशन से खुश हैं नेहा धूपिया, कही है ये बात
भारत से हुए अन्य नामांकनों में राधिका आप्टे को 'लस्ट स्टोरीज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं नेटफ्लिक्स सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को बेस्ट ड्रामा के लिए नॉमिनेट किया गया है.
मुंबई: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 में बेस्ट टीवी मूवी केटेगरी में नामित किया गया है, जिसे लेकर अभिनेत्री नेहा धूपिया काफी उत्साहित हैं. 'लस्ट स्टोरीज' में करण जौहर द्वारा निर्देशित सेगमेंट में रेखा का किरदार निभाने वाली नेहा ने कहा, "मैं सुपर एक्साइटेड हूं! करण जौहर ने मुझे इसका एक हिस्सा बनाया, जिसके लिए मैं उनका जितना शुक्रिया अदा करूं कम है." इसमें विकी कौशल और कियारा आडवाणी ने भी अभिनय किया है.
ये फिल्म चार निर्देशकों अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर के सहयोग से बनी है और जून 2018 से शुरू होने के बाद से डिजिटल दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
भारत से हुए अन्य नामांकनों में राधिका आप्टे को 'लस्ट स्टोरीज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं नेटफ्लिक्स सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को बेस्ट ड्रामा के लिए नॉमिनेट किया गया है, और एमेजॉन प्राइम के 'द रीमिक्स' को बेस्ट रियलिटी टीवी सेगमेंट में नॉमिनेट किया गया है.
आपको बता दें नेहा धूपिया 'लस्ट स्टोरीज़' के बाद अभिनेत्री काजोल के साथ फिल्म 'हेलिकॉप्टर ईला' में नज़र आई थीं. उसके बाद से वो अपने टॉक शो बीएफएफ विद वोग में सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यूज़ करती नज़र आ रही हैं.
यहां देखें 'लस्ट स्टोरीज़' का ट्रेलर...