Neha Dhupia On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान (Pathaan) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. 4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कमबैक धमाकेदार रहा है. फिल्म को लेकर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जमकर तारीफ की है. इसमें एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी शामिल हो गई हैं जो किंग खान के सुपरस्टारडम की कायल हैं.
सिर्फ सेक्स और शाहरुख बिकता है
हाल ही में, पठान की सक्सेफुल कमाई के बीच नेहा धूपिया का एक पुराना बयान जमकर वायरल हो रहा है. इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है. 28 जनवरी को, एक सोशल मीडिया यूजर ने नेहा धूपिया के बयान को शेयर किया और ट्वीट किया, "लगभग 2 दशक पहले नेहा धूपिया ने एक बयान दिया था 'केवल सेक्स और #शाहरुखखान बिकता है' और यह आज भी सच है! #Pathaan #Pathaan100crWorldwide #PathaanRoars."
20 साल बाद भी ये बात सच है
एक चैट शो के दौरान नेहा धूपिया ने शाहरुख को लेकर ये बात कही थी कि, इस देश में सिर्फ सेक्स और शाहरुख खान ही बिकता है. यूजर के ट्वीट पर नेहा धूपिया ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "20 साल बाद, मेरा बयान सच हो गया. यह" एक्टर का करियर "नहीं बल्कि" राजा का शासन "है! #KingKhan @iamsrk "
सेलिब्रिटी चैट शो में नेहा ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि, बॉलीवुड दीवा नेहा धूपिया हिंदी सिनेमा की बेहद बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस रही हैं. एक चैट शो में नेहा से सवाल पूछा गया था कि, बॉलीवुड फिल्मों में क्या बिकता है, जिसमें शाहरुख खान शामिल थे..? इस पर एक्ट्रेस ने विवादित बयान दिया था, "केवल शाहरुख खान और सेक्स बिकता है." नेहा अपने बॉलीवुड करियर में शाहरुख खान की बड़ी फैन रही हैं.
वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ के पार पहुंची 'पठान'
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान ने मात्र तीन दिन में वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं. फिल्म 25 जनवरी को ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के साथ रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ें- Ask SRK: क्या ‘जवान’ में दिखेंगे एब्स? फैन ने के सवाल पर Shah Rukh Khan का मजेदार जवाब जीत लेगा दिल