Neha Dhupia Film Rejection Experience: जब प्रेग्नेंसी के कारण फिल्मों से बाहर हुईं नेहा धूपिया, कहा गया 'शूटिंग छोड़ो, घर बैठो..
Neha Dhupia Professional Career During Pregnancy: मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं नेहा धूपिया कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. एक्ट्रेस ने इसका कारण बताते हुए एक खुलासा किया है.
Neha Dhupia Rejected From Films For Pregnancy Reason: एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) हमेशा से एक ट्रेंड सेटर रही हैं. चाहे खूबसूरती का जादू चलाना हो या महिलाओं के मुद्दों पर बात करना, वह कभी पीछे नहीं रहीं. साल 2002 में वह मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. कई फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. हालांकि उन्हें वह सफलता नहीं हाथ लगी, जो असल में लगनी चाहिए थी. हाल ही में इसकी एक वजह बताते हुए उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.
नेहा धूपिया बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री मानी जाती हैं. खुद से जुड़े अनुभवों को वह अक्सर साझा करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें प्रोजेक्ट से हटा (Neha Dhupia Film Rejection) दिया जाता था और उन्हें तब पता लगता था जब शूटिंग शुरू हो जाती थी. नेहा धूपिया के मुताबिक, मेरी ऐसी स्थिति थी जहां मुझे प्रोजेक्ट में शामिल किया गया और अचानक मुझे पता चला कि हम दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं या कहीं और. बाद में पता चलता है कि पूरी यूनिट वहां और आप उसकी शूटिंग नहीं कर रहे हैं. मुझे उस स्तर का रिजेक्शन मिला है, जहां बिना बताए प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया जाता था.
प्रेग्नेंसी के समय भी फिल्म से किया गया बाहर
नेहा धूपिया कहा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका अनुभव बॉलीवुड घरानों की एक्ट्रेसों जैसा नहीं रहा, जिनकी प्रेग्नेंसी की खबर न केवल सुर्खियां बटोरती हैं, बल्कि उनकी फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें कुछ फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया और सलाह दी गई कि इस स्थिति में फिल्में छोड़ दें, शूटिंग न करें और घर बैठ जाएं. उन्होंने बताया कि एक फिल्म में वह प्रेग्नेंसी अनाउंस करने से पहले कास्ट की जा चुकी थीं, लेकिन जब उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो उनसे फिल्म छोड़ने को कहा गया.
मालूम हो कि नेहा ने साल 2018 में अंगद बेदी से शादी की है. आज वह दो बच्चों की मां हैं. देखा जाए तो शादी और प्रेग्नेंसी के बाद उनका करियर ग्राफ लो जरूर रहा, लेकिन खास बात यह है कि अपनी फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday) की शूटिंग के दौरान वह आठ महीने की प्रेग्नेंट थीं. फिल्म में वह प्रेग्नेंट पुलिस अफसर के रोल में दिखी थीं.
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor Throwback: बोनी कपूर ने दिखाई अपनी लाडली जाह्नवी कपूर की अनदेखी झलक, तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस