नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपना एक फोटोशूट कराया है जिसमें बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में वो स्विमिंग पूल के किनारे खड़ी हैं और बेबी बंप पर हाथ रखे हुए हैं. तस्वीरों ने इस फोटोशूट के लिए फ्लोरल मैक्सी ड्रेस चुना. नेहा धूपिया आजकल अक्सर ही ऐसी ड्रेस में नज़र आ जाती हैं.


 


इसी साल 10 मई को नेहा धूपिया ने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी रचा ली. शादी के बारे में तब पता चला जब दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर इस बारे में बताया.




इसके बाद 24 अगस्त को अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने तस्वीरों के जरिए जल्द पैरेंट्स बनने की खुशखबरी दी.




नेहा और अंगद अपने इस खूबसूरत पल को एक दूसरे के साथ खूब इन्जॉय कर रहे हैं. दोनों हमेंशा साथ ही नज़र आते हैं.