बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने नन्हीव बेटी मेहर अंगद बेदी के साथ अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर फैंस के साथ शेयर की हैं. इस तस्वीर में नेहा धूपिया बेटी मेहर को ब्रेस्टफीडिंग कराती दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने कहा है कि एक मां तो हर तरह से आजाद होना चाहिए.
हाल ही में इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक पर नेहा ने एक वीडियो शेयर था जिसमें उन्होंने मां बनने के बाद के अनुभवों को भी के साथ शेयर किया था. उनके इस वीडियो की सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी सराहना की.
अब इसके बाद नेहा ने बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने काफी लंबा पोस्ट भी लिखा है. नेहा ने लिखा, "एक रोलकॉस्टर का रोल निभाते हुए मुझे 8 महीने हो चुके हैं और अब इस बारे में बात करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं है कि मैं वास्तव में कितना खुश हूं. हमारे छोटे से जीवन में जो कुछ भी आया है उसके लिए. मां बनना सबके सहयोग के बिना आसान नहीं था. रातों की नींद हराम, खिलाने के लिए तैयार रहना है या फिर सबकुछ के लिए तैयार रहना इस अद्भूत पैकेज का हिस्सा है."
नेहा ने आगे कहा यह काफी कमाल का है मां का दिमाग जो एक साथ कई चीजे समझ जाता है साथ ही काम करता है और आयोपायलट की तरह काम करता है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर #freedomtofeed यानी 'स्तनपान की आजादी' के कैंपेन के तहत अपनी बेटी के लिए खास मैसेज शेयर किया है. बता दें कि इस कैंपेन को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं. सामने आए तस्वीर पर फैंस लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्मों से दूर एक्ट्रेस इन दिनों रियलिटी शो और चैट शो को होस्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं आपको बता दें कि नेहा ने साल 2018 की मई में अंगद बेदी से शादी की थी. जिसके बाद नवंबर में उन्हें प्यारी सी बेटी मेहर हुई.