Video: लेबर पेन से तड़प रहीं Neha Dhupia को मिला पति Angad Bedi का सहारा, गले लगाकर बांटा दर्द, देखें बेहद इमोशनल वीडियो
बॉलीवुड स्टार कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी हाल ही में दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं. अंगद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले से नर्वस नजर आ रही हैं.
![Video: लेबर पेन से तड़प रहीं Neha Dhupia को मिला पति Angad Bedi का सहारा, गले लगाकर बांटा दर्द, देखें बेहद इमोशनल वीडियो Neha Dhupia suffering from labor pain got the support of her husband Angad watch video Video: लेबर पेन से तड़प रहीं Neha Dhupia को मिला पति Angad Bedi का सहारा, गले लगाकर बांटा दर्द, देखें बेहद इमोशनल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/a62fde726ad199ad36758e82225e5eb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड स्टार कपल नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) हाल ही में दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं. नेहा ने बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में पूरी फैमिली बेहद खुश है. अंगद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले से नर्वस नजर आ रही हैं. वहीं, अंगद उन्हें हग करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर अंगद और नेहा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले काफी नर्वस नजर आ रहीं हैं. वहीं, अंगद उन्हें गले लगते नजर आ रहे हैं. नेहा के चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रहा था. नेहा के पति अंगद ने इन खास और मुश्किल पलों में एक पल के लिए भी अपनी पत्नी का साथ नहीं छोड़ा. नेहा और अंगद का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नेहा ने दिया बेटे को जन्म
बता दें कि नेहा धूपिया ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. 2 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद नेहा धूपिया को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. इससे पहले अस्पताल के बाहर उनकी और अंगद बेदी की तस्वीरें पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद की थी. इस दौरान नेहा धूपिया बड़े प्यार से लाडले को गोद में उठाए हुए दिखीं थीं. वहीं घर पहुंचते ही अंगद बेदी ने बेटे की प्यारी सी झलक दिखाई है वीडियो में उनके छोटे छोटे पैर नजर आ रहे हैं. नेहा और अंगद ने बेटे का नाम का खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)