इस एक्ट्रेस ने मिस इंडिया का जीता खिताब, फिर इंडस्ट्री में कदम रखकर दी ब्लॉकबस्टर, अब काम के लिए 22 सालों के कर रही हैं स्ट्रगल
Struggling For 22 Years: बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री की सच्चाई के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री मुश्किल समय से गुजर रही है.
Actress Who Struggling For 22 Years: बॉलीवुड में पहले के समय में एक्ट्रेसेस मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स या मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर कदम रखती थीं. कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो जिन्होंने खिताब जीतकर इंडस्ट्री में कदम रखा और हर जगह छा गई थीं. मगर एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी वो 22 सालों से स्ट्रगल कर रही हैं. इस एक्ट्रेस ने ना सिर्फ मिस इंडिया का खिताब जीता था बल्कि इंडिया को मिस यूनिवर्स में रिप्रिजेंट भी किया था. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं नेहा धूपिया हैं. नेहा धूपिया कई सालों से स्ट्रगल कर रही हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.
नेहा धूपिया ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री की अभी की सिचुएशन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें उनकी पसंद के रोल इस समय में मिलते हैं.
22 सालों से कर रही हैं स्ट्रगल
नेहा ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं 22 सालों से सिनेमा के दिलचस्प टुकड़ों से जुड़ने के लिए स्ट्रगल कर रही हूं. कभी-कभी वो बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करती हैं तो कभी-कभी उन्हें कम ऑडियन्स मिलती है. मैंने एक चालीस की लास्ट लोकल, मिथ्या, ए थर्सडे और कई फिल्में की हैं तो लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं- 'यह बहुत बढ़िया है, हमें इसमें आप पसंद आए'. इसलिए अपने काम को सामने लाना बहुत जरुरी है.
View this post on Instagram
साउथ की फिल्में हुईं ऑफर
नेहा ने आगे कहा- मुझे एक के बाद एख साउथ से दो ऑफर मिले हैं और उन्होंने मुझसे तीन महीने मांगे हैं लेकिन मुझे आखिरी बार कब कोई हिंदी फिल्म ऑफर हुई थी ये याद नहीं है. नेहा ने आगे कहा- इंडस्ट्री बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रही है तो अगर इसलिए मैं काम मांग रही हूं या आप काम मांग रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. साथ ही, मुश्किल बात यह है कि जो लोग काम दे रहे हैं, वे गणित से जूझ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा धूपिया विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ये फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan से तलाक के बाद बहुत खुश हैं किरण राव, कहा- 'मैं अकेली नहीं हूं...'