Neha Kakkad Recreate Samantha's item song: फिल्म पुष्पा (Pushpa) का फीवर इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. हर दूसरा शख्स फिल्म के गानों और डायलॉग्स को रीक्रिएट कर रहा है. ऐसी ही एक कोशिश सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ (Neha kakkad) ने भी की. सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की नखरीली अदाओं को नेहा कक्कड़ ने खूब कॉपी करने का ट्राई किया. गाने के हुक स्टेप से लेकर हर वो सेक्सी मूव्स दिखाए जो अंतावा वाले गाने में सामंथा ने दिखाए हैं. नेहा कक्कड़ ने ये वीडियो बीच के किनारे शूट किया है. साथ ही इस पूरी वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है. लेकिन इस वीडियो को देख उनके डांस की तारीफ कम ट्रोलिंग ज्यादा हो रही है.


ब्लू कुर्ता पहने, कमर पर चुन्नी बांधे नेहा का ये स्टाइल लोगों को कुछ खासा पसंद नहीं आया. अपना टशन दिखाने के लिए नेहा ने गॉगल्स भी लगाए, लेकिन उसका भी कुछ फायदा नहीं हुआ, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गोद में बैठकर सामंथा ने जो जमीन वाला स्टेप किया था, नेहा ने भी वो स्टेप बीच पर ट्राई किया लेकिन अकेले, और इस स्टेप को देख नेहा की इस वीडियो पर कुछ यूजर्स कमेंट कर रहे हैं - अकेले क्यों आपने इस गाने में अपने रोहू के साथ क्यों नहीं डांस किया. तो वहीं इस पूरी वीडियो को देख फैंस का बस यही रिएक्शन रहा- न नेहा, तुमसे न हो पाएगा....






Tara Sutaria-Aadar Jain Love Story: कम फिल्मी नहीं हैं करीना की भाभी बनने वाली तारा सुतारिया के साथ आदर जैन की लव स्टोरी


हाल ही में नेहा कक्कड़ ने बॉक्स ऑफिस पर छाई सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज के आइटम नंबर पर डांस करते हुए रील शेयर की है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ का डांसिंग टैलेंट आउट ऑफ द बॉक्स है. कुछ भी हो लेकिन सामंथा के कातिलाना अंदाज, अल्लू का हुक स्टेप करते हुए नेहा कक्कड़ ने खूब मेहनत तो की है.


इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- फिल्म पुष्पा द राइज की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस फिल्म के फेमस डायलॉग को कई बॉलीवुड स्टार्स रीक्रिएट कर रहें है.


Guess Who: ये बच्चा आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस साथ काम करने के लिए रहती हैं बेताब!