ब्रेकअप के बाद फिर झलका हिमांश कोहली के लिए नेहा कक्कड़ का प्यार, बोलीं- वो नफरत का हकदार नहीं
अभिनेता हिमांश कोहली के साथ ब्रेक अप के नेहा कक्ड़ ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया था. अब एक बार फिर से हिमांश के बारे में बात करते हुए नेहा ने इसे अपनी गलती बताया है.
Neha Kakkar Himansh Kohli Break Up: सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अभिनेता हिमांश कोहली के साथ हुए ब्रेक के बाद नेहा बुरी तरह टूट गई थी. अब नेहा ने खुद हिमांश कोहली के बारे में बात की है. नेहा का मानना है कि अपनी पर्सनल लाइफ और ब्रेक अप के बारे में उन्हें सोशल मीडिया पर यूं रिएक्ट नहीं करना चाहिए था. ये उनकी गलती है.
हाल ही में नेहा ने बॉम्बे टाइम्स से बात की. इस दौरान नेहा से उनके ब्रेक पर बात करते हुए पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की जा रही बातों का सामना कैसे किया? इसपर नेहा ने कहा, 'अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक करना मेरी गलती थी.' नेहा ने कहा, 'मैं बहुत इमोशनल इंसान हूं. पिछले कुछ महीनों में जो कुछ भी मेरी जिंदगी में हुआ वो दुखद है. मुझे दुख है कि मैंने अपनी पर्सनल जिंदगी को पब्लिक किया."
अधिकारियों से भी ज्यादा है तैमूर की नैनी की सैलरी? पहली बार करीना कपूर खान ने किया खुलासा
नेहा ने आगे कहा, "दुख के समय में आपको पता चलता है कि लोग आपके प्रति कितने नेगेटिव हो सकते हैं. हिमांश ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसके चलते उन्हें ये सब सहना पड़े. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया फिर भी हिमांश के खिलाफ सोशल मीडिया पर इतने नेगेटिव कमेंट्स और और नफरत फैलाई गई. मैं ऐसी गलती फिर कभी नहीं करूंगी. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं करूंगी."
VIDEO: हिमांश कोहली संग ब्रेक अप पर फिर छलका नेहा कक्कड़ का दर्द, रोके नहीं रोक पाई आंसू
हिमांश कोहली से ब्रेक अप के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना दर्द बया किया था. इसके साथ ही वो कई बार शो के दौरान भी हिमांश के याद में अपने आंसूओं के काबू में नहीं कर पाईं.
ब्रेक अप के नेहा ने खुद बताया था कि वो डिप्रेशन से गुजरी. इसके साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने बताया कि इस वक्त अपने सिंगल स्टेट्स से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया है कि उनके और हिमांश के बीच कुछ भी ठीक नहीं था. नेहा ने बताया कि इस वक्त मैं कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे लाइफ की बेस्ट फीलिंग हैं.
काजोल की बहन तनीषा के साथ अमेरिका में हुई बदतमीजी, होटल मैनेजर से लेकर प्रशासन किसी ने नहीं की मदद
उन्होंने कहा कि जब मैं रिलेशनशिप में थी तो मैं अपनी फैमिली और दोस्तों को समय नही दे पा रही थी. मैं अपना सारा वक्त और एनर्जी ऐसे इंसान को दे रही थी जो उसे डिजर्व भी नहीं करता और इसके बावजूद वह हमेशा मुझसे शिकायत करता था कि मैं उसके साथ समय नहीं बिताती. ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए नेहा ने बताया कि यह सब हो रहा था तो वह डिप्रेशन में जा रहीं थी. उस वक्त मुझे फैमिली की महत्व समझ आई.
VIDEO: शादी के बाद आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोका के साथ सबके सामने किया लिप-लॉक, यहां देखिए
ये भी पढ़ें:
VIDEO: सालों पहले जब 19 की उम्र में दिशा पाटनी ने दिया था ऑडिशन, पहचान भी नहीं पाएंगे आप