Neha Kakkar Birthday Special: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने जुनून और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज वह उस मुकाम पर हैं, जहां उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हालांकि, यहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. आज भले ही वह करोड़ों की मालकिन हैं, लेकिन एक वक्त था, जब वह अपने दो भाई-बहन और माता-पिता के साथ एक कमरे वाले घर में रहती थीं और जगराते में गाना गाती थीं.
6 जून 1988 को ऋषिकेश में जन्मीं नेहा कक्कड़ का बैकग्राउंड काफी अच्छा नहीं था. उनकी फैमिली बहुत मेहनत से घर का खर्च चला पाती थी. यही वजह है कि नेहा कक्कड़ के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह सिंगिंग की क्लासेस ले सके. उन्होंने बिना सीखे ही गाने में महारथ हासिल की है.
4 साल की उम्र से जगराता में गाती थीं गाना
नेहा कक्कड़ को बचपन से ही गाने का शौक था. उनकी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) और भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) जगराते या फिर धार्मिक समारोहों में गाना गाते थे. महज चार की उम्र में नेहा कक्कड़ ने भी गाना शुरू कर दिया था और अपने भाई-बहन के साथ जगराते में गाना गाया करती थीं.
इंडियन आइडल से भी नहीं मिली उम्मीद
नेहा कक्कड़ भले ही जगराता में गाना गाती थीं, लेकिन उनके सपने बड़े थे. वह प्रसिद्धि स्टार बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीजन में भाग लिया था, लेकिन उनकी किस्मत ने उस वक्त उनका साथ नहीं दिया और वह जल्द ही एलिमिनेट हो गई थीं. भले ही वह इससे आहत हुई थीं, लेकिन उनके सपने अभी टूटे नहीं थे.
6 सालों के बाद मिला ब्रेक
नेहा कक्कड़ मे भले ही इंडियन आइडल का खिताब नहीं जीता था, लेकिन उन्हें थोड़ी पहचान तो मिल गई थी. करीब 2 सालों के बाद उन्हें पहला ब्रेक ‘आई एम ए रॉकस्टार’ से मिला था. हालांकि, उनकी किस्मत ‘कॉकटेल’ के गाने ‘सेकेंड हैंड जवानी’ से चमकती थी. इसके बाद उन्होंने ‘दिल को करार आया’, ‘ओ साकी साकी’, ‘तू ही यार मेरा’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.
नेहा कक्कड़ की लव लाइफ
नेहा कक्कड़ को अपने गाने ‘नेहू द व्याह’ के सेट पर अपने प्यार रोहनप्रीत सिंह से मुलाकात हुई थी. दोनों ने कुछ महीनों की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया था. नेहा, रोहनप्रीत से 6 साल बड़ी हैं. बहरहाल, साल 2020 में दोनों ने शादी की थी और तब से वह एक खुशहाल जीवन जी रही हैं.
यह भी पढ़ें-