स्कूल के बाहर कभी समोसे बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, उसी कमाई ने बेटी को बनाया बॉलीवुड की बड़ी सिंगर
सिंगर नेहा कक्कड़ आज भले ही बॉलीवुड में अपना एक ऊंचा मुकाम पा चुकी हैं, लेकिन अक्सर वह अपने पुराने संघर्ष भरे दिन को याद करते हुए रो पड़ती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर होता नजर आया है.
![स्कूल के बाहर कभी समोसे बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, उसी कमाई ने बेटी को बनाया बॉलीवुड की बड़ी सिंगर neha kakkar father used to sell samosa singer cried remembering her struggling days स्कूल के बाहर कभी समोसे बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, उसी कमाई ने बेटी को बनाया बॉलीवुड की बड़ी सिंगर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/fe1d5daf283332ac539ef391145e67c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ को आज बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता है. उनकी मखमली आवाज से हर गाने छा जाते हैं. आज उनकी लोकप्रयिता करोड़ों में हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने से पहले उन्होंने बेहद संघर्ष भरे दिन देखे हैं, जिसे याद करते हुए अक्सर उनकी आंखों से आंसू छलक उठते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बतौर जज बन कर बैठीं नेहा कक्कड़ एक कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस के बाद काफी इमोशनल नजर आईं. वीडियो में नेहा मंच पर खड़ी एक कंटेस्टेंट से कह रही हैं कि, 'मैं एक बात कहना चाहूंगी. आपने अभी कहा कि आपके पापा वॉचमैन का काम करते थे. यह सुनकर मुझे इतनी खुशी हुई क्योंकि जिस स्कूल में मेरी बड़ी दीदी पढ़ती थी, उस स्कूल के बाहर मेरे पापा समोसे बेचते थे. तो उस स्कूल के सभी बच्चे सोनी दीदी का मजाक बनाते थे कि तुम्हारे पापा तो इतना छोटा काम करते हैं. लेकिन आज वहीं पापा हैं जिन्होंने हमें इतना बड़ा बनाया'.
View this post on Instagram
यह कहते हुए नेहा फफक-फफक कर रो पड़ती हैं. सोशल मीडिया पर नेहा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चलें कि बॉलीवुड में आने से पहले नेहा धार्मिक समारोह में भजन गाया करती थी. पैसे की तंगी को दूर करने के लिए नेहा छोटी उम्र से ही रात रात भर जागरण में गाने गाती थीं. इंडियन आइडल में हिस्सा लेना उनके लिए लकी साबित हुआ. वह शो का खिताब तो नहीं जीत सकीं, लेकिन लाइमलाइट में जरूर आ गईं. फिल्म कॉकटेल का गाना सेकंड हैंड जवानी उनका पहला हिट सॉन्ग बना. वहीं यारियां फिल्म के गाने सनी सनी से नेहा मशहूर हो गईं. आज बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में नेहा का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- खुली जुल्फें, मदमस्त अदाएं, मोनालिसा का ये अंदाज देख बहक जाएंगी फिजाएं, आप भी कहेंगे 'उफ्फ'...
अमिताभ बच्चन की होली पार्टी की थी ये खासियत, इस खास अंदाज में बिग बी करते थे अपने मेहमानों का स्वागत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)