Neha Kakkar के पति की हीरे की अंगूठी, iPhone और स्मार्टवॉच हुई चोरी, कैश भी गायब, जांच में जुटी पुलिस
नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह के कई महंगे सामान होटल के कमरे से चोरी हो गए हैं. इसके अलावा नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है. पुलिस जांच में जुट गई है
![Neha Kakkar के पति की हीरे की अंगूठी, iPhone और स्मार्टवॉच हुई चोरी, कैश भी गायब, जांच में जुटी पुलिस Neha Kakkar Husband Punjabi singer Rohanpreet Singh Personal belongings, incl cash, iPhone,smartwatch diamond ring stolen Neha Kakkar के पति की हीरे की अंगूठी, iPhone और स्मार्टवॉच हुई चोरी, कैश भी गायब, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/97fa1c0935e3cd5f4f70072db93d8df2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के पति पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के होटल के कमरे से कई महंगी चीज़ें चोरी हो गई हैं. रोहनप्रीत सिंह हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां से उनका आईफोन, स्मार्टवॉच, हीरे की अंगूठी और नकदी चोरी हो गई. मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.
दरअसल नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत मंडी के एक बड़े होटल में ठहरे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार रात वो जब सोए तो सभी चीज़ें थीं, लेकिन जब शनिवार को सुबह उठे तो होटल के कमरे में टेबल पर रखीं चीज़ें गायब थी. इसके बाद रोहनप्रीत ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है और होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाल रही है.
दो दिन पहले ही नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वो किसी होटल के रूम में रोहनप्रीत के साथ दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दोनों चाय या कॉफी पीते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी. दोनों की जोड़ी उनके फैंस को खूब पसंद आती है. ये सिंगर जोड़ी अक्सर फैंस के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा करती रहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)