Neha Kakkar Himansh Kohli Break Up: सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अभिनेता हिमांश कोहली के साथ हुए ब्रेक के बाद नेहा बुरी तरह टूट गई थी. अब पहली बार नेहा ने इस ब्रेक के बारे में खुलकर बात की है. पहली बार नेहा ने हिमांश कोहली के साथ हुए ब्रेक अप का कराण भी बताया है. नेहा और हिमांश बी टाउन से फेवरेट स्टार कपल्स में से थे लेकिन इनके ब्रेक अप की खबर से दोनों के ही काफी हैरान हो गए.
दोनों ही अपने प्यार का इजहार खुलकर किया करते थे. पिछले दिनों इनके ब्रेकअप कई वजह सामने आई. वहीं इस बीच नेहा डिप्रेशन में भी चली गईं. दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि इस वक्त अपने सिंगल स्टेट्स से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया है कि उनके और हिमांश के बीच कुछ भी ठीक नहीं था.
नेहा ने बताया कि इस वक्त मैं कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे लाइफ की बेस्ट फीलिंग हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं रिलेशनशिप में थी तो मैं अपनी फैमिली और दोस्तों को समय नही दे पा रही थी. मैं अपना सारा वक्त और एनर्जी ऐसे इंसान को दे रही थी जो उसे डिजर्व भी नहीं करता और इसके बावजूद वह हमेशा मुझसे शिकायत करता था कि मैं उसके साथ समय नहीं बिताती.
ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए नेहा ने बताया कि यह सब हो रहा था तो वह डिप्रेशन में जा रहीं थी. उस वक्त मुझे फैमिली की महत्व समझ आई.नेहा कक्कड़ ने साफ कर दिया है कि अब वो दोबारा प्यार नहीं करना चाहतीं.
आपको बता दें कि नेहा ने ब्रेक अप के बाद एक गाने के जरिए भी अपना दर्द बयां किया है. अपनी सुरीली आवाज में 'तेरा घाटा' गाना गा कर उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल से फैंस के साथ शेयर किया है. गाने में नेहा साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि नेहा अभी तक कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी शो में अपने ब्रेक अप के दर्द को बयां कर चुकी हैं लेकिन हिमांश कोहली का एक बार भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. इतनी ही नहीं नेहा ने सोशल मीडिया से भी हिमांश के साथ पोस्ट डिलीट कर दिए लेकिन हिमांश के इंस्टाग्राम पर जा कर आप अभी भी नेहा के साथ उनकी यादगार तस्वीरें देख सकते हैं.
बता दें कि नेहा और हिमांश कोहली एक दूसरे को चार साल डेट कर रहे थे. दोनों का साथ में पिछले साल 'ओ हमसफर' गाना भी रिलीज हुआ था जिसे इनके फैंस ने काफी पसंद किया. चार साल के इस रिलेशन को खोने के बाद नेहा बुरी तरह टूट गईं और दर्द से उबर नहीं पा रही थीं. दिल टूटने के अपने दर्द को नेहा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए भी बयां किया था. नेहा ने लिखा है "मुझे नहीं पता था कि दुनियां में इतने बुरे लोग भी रहते हैं. खैर...सब कुछ गंवाकर होश में अब आए, तो क्या किया...!"
वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा- "मुझे पता है कि अब सब लोग इस बारे में बात करने लग जाएंगे. लोग मुझे जज करेंगे. पता नहीं लोग क्या बोलेंगे. कुछ तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं. लेकिन कोई बात नहीं यह सब सुनने की और सहने की मुझे आदत हो गई है." नेहा इंडियन आइडल 10 के सेट पर भी काफी भावुक हो गई थी और रोने लगीं थीं.