'गर्मी', 'ओ साकी-साकी', 'दिलबर', 'एक तो कम जिंदगानी', 'आंख मारे' जैसे झूमने पर मजबूर कर देने वाले गाने देने के बाद मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का कहना है कि वह अभिनय में तभी हाथ आजमाएंगी, जब वह सुनिश्चित होंगी कि फिल्म बड़ी हिट होगी. इस बारे में नेहा ने मीडिया से कहा, "अभी तक, जिन गायकों ने फिल्म में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की वे सफल नहीं हुए. ऐसे में अगर मैं ऐसा कुछ करती हूं मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगी कि फिल्म बड़ी हिट हो, तभी मैं फिल्म करूंगी, वरना मैं उसमें हाथ नहीं लगाऊंगी."
नेहा कक्कड़ ने कहा, "मैं बस फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करूंगी. जब मैं महसूस करूंगी कि यह फिल्म हिट होगी, तभी मैं उसमें अपना भाग्य आजमाऊंगी."
कुछ दिनों पहले नेहा का नाम आदित्या नारायण के साथ भी जुड़ रहा था, वहीं दोनों के परिवार वालो को भी उनके साथ होने में कोई एतराज नहीं है. कुछ दिनों पहले नेहा अपने भाई टोनी और आदित्या के साथ गोवा में गाने शूट कर रही थीं.
नेहा फिलहाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से काफी अच्छे दौर से गुजर रही हैं. नेहा का हर गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. हाल ही में नेहा पारस और माहिरा के गाने 'बारिश' और आसिम और जैकलीन के गाने 'मेरे अंगने' को लेकर तारीफें बटोर रही हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड