Neha Kakkar Wedding Anniversary: प्यार-मोहब्बत पर तो यकीन भी नहीं करती थीं नेहा कक्कड़, जिंदगी में यूं बजा था इश्क का 'गाना'
Neha Kakkar: इश्क वह खूबसूरत एहसास है, जो पत्थर को भी पिघला देता है. इसी प्यार ने नेहा और रोहनप्रीत सिंह को एक-दूसरे से शादी करने पर मजबूर किया. प्यार से लेकर शादी तक का दोनों का सफर बेहद खूबसूरत है.
![Neha Kakkar Wedding Anniversary: प्यार-मोहब्बत पर तो यकीन भी नहीं करती थीं नेहा कक्कड़, जिंदगी में यूं बजा था इश्क का 'गाना' Neha Kakkar Rohanpreet Singh Wedding Anniversary Know about singers love story Started with song on the special day Neha Kakkar Wedding Anniversary: प्यार-मोहब्बत पर तो यकीन भी नहीं करती थीं नेहा कक्कड़, जिंदगी में यूं बजा था इश्क का 'गाना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/56bfb94569a73be748a84ef0a260520a1698118044899656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Kakkar Unknown Facts: अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली नेहा कक्कड़ ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर पूरे भारत में फैंस बनाए हैं. लेकिन जब भी इश्क की बात आती थी तो उनका मन उखड़ सा जाता था. शानदार लव सॉन्ग्स गाने वाली नेहा कक्कड़ ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी जीवनसाथी की ढूंढ उनकी सिंगिंग ही पूरी करेगी. जी हां, नेहा कक्कड़ ने 2020 से पहले तक किसी को अपना हमसफर बनाने का सोचा भी नहीं था, लेकिन रोहनप्रीत की एंट्री ने उन्हें 'मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से...' कहने पर मजबूर कर दिया था. दोनों का शादी तक का सफर बहुत ही खूबसूरत है और आज उनकी शादी की सालगिरह के मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं.
गाने ने बना दी रोहन-नेहा की जोड़ी
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को अपनी मुलाकात के समय इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वे दोनों कभी हमेशा-हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. लेकिन भगवान ने दोनों के लिए कुछ अलग ही सोच रखा था, जिसे अस्वीकार कर पाना नेहा और रोहन के बस में भी नहीं था. नेहा कक्कड़ को भगवान द्वारा मिला सबके बेशकीमती तोहफा उन्हें काम के दौरान मिला था. दरअसल, रोहनप्रीत और नेहा की पहली मुलाकात 'नेहू द व्याह' के सेट पर हुई थी. कमाल है न दोनों की पहली मुलाकात जिस गाने की शूटिंग के दौरान हुई वह सब कुछ नेहा और रोहनप्रीत सिंह की हकीकत बन जाएगा यह मान पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन यही सच है.
पहली मुलाकात में हार गए थे दिल
'नेहू द व्याह' गाने के सेट पर हुई पहली ही मुलाकात में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने लगा था. दोनों एक दूसरे की खूबियों की तरफ कुछ इस तरह आकर्षित हुए थे मानों एक-दूसरे के लिए ही बने हों. नेहा को रोहनप्रीत का सबके साथ बर्ताव भा गया था तो वहीं रोहन को सिंगर बहुत ही सादगी भरी लगी थीं. हिमांश कोहली से प्यार में दगा खाने के बाद नेहा कक्कड़ का इश्क से विश्वास उठ गया था ऐसे में वह अब अपने पसंदीदा शख्स से सिर्फ और सिर्फ शादी रचाना चाहती थीं. नेहा की यह सोच रोहनप्रीत और उनके बीच बातचीत बंद होने का कारण बनी थी. दरअसल, रोहनप्रीत ने जब नेहा को प्रपोज किया था तो नेहा ने सीधा शादी करने के लिए कहा था.
शराब के नशे में नेहा से रोहन ने की शादी की बात
नेहा के इस जवाब ने रोहनप्रीत सिंह को संशय में डाल दिया था क्योंकि वह उस समय महज 25 साल के थे और शादी के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली थी. हालांकि, कुछ दिन तक नेहा से दूर रहने के बाद रोहनप्रीत को एहसास हुआ कि वह उनके बिना नहीं रह सकते हैं. नशे में रोहन ने नेहा को फोन मिलाकर उनसे शादी की बात कही, जिस पर सिंगर को विश्वास नहीं हुआ था. लेकिन सुबह को पूरे होशो-हवास में भी रोहनप्रीत ने वही बातें दोहराई, जिसके बाद ने नेहा ने रोहन को उनकी मां से बात करने के लिए कहा. नेहा की मां ने हां कह दी और दोनों की शादी तय हो गई. कुछ इस तरह नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी तक का सफर तय किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)