नेहा कक्कड़, यो यो हनी सिंह, और टोनी कक्कड़ की इस तिकड़ी का हालही में रिलीज़ हुए सॉन्ग कांटा लगा को उनके फैंस द्वारा काफी सराहा जा रहा है. आपको बता दें कि 100 मिलियन लोगों ने इस विडियो को देखा है. भारत के चहेते म्यूजिक लेबल देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस पार्टी एंथम में इन तीनो हिटमेकर्स का जादू देखने लायक है. डांस फ्लोर पर धूम मचाता हुआ यह फुट-टैपिंग गाना अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और पार्टी करनेवालों का पसंदीदा बन गया है.
टोनी कक्कड़ द्वारा रचित और लिखित यह गाना नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह द्वारा परफॉर्म किया गया है और इसका वीडियो मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित किया गया है. इन तीनो कलाकारों के हिट गानों की लिस्ट में कांटा लगा भी शामिल हो गया है. नेहा कक्कड़ का मानना है," मुझे श्रोताओं के समक्ष ऐसा गाना प्रस्तुत कर के बेहद खुशी होती है जिसका वे आनंद ले सकें. टोनी और यो यो हनी सिंह के साथ काम करना बेहद आनंददायक था और मुझे खुशी है कि हमारी यह जुगलबंदी कांटा लगा के रूप में सामने आई है. श्रोताओं का इस तरह हमारे गाने को पसंद करना हमारे दिलों को छू जाता है."
टोनी कक्कड़ ने कही ये बड़ी बात
टोनी कक्कड़ कहते हैं, " मैं श्रोताओं का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारे द्वारा बनाए गए पार्टी सॉन्ग कांटा लगा को इतने प्यार से स्वीकार किया है. मैं चाहता हूं कि हमारे श्रोता इस गीत के साथ सुखद यादें बनाएं. देसी म्यूजिक फैक्ट्री के लिए बनाए गए मेरे प्रत्येक गाने ने बहुत प्यार बटोरा है यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं."
हनी सिंह ने किया फैंस का शुक्रिया
यो यो हनी सिंह कहते हैं, "मैं आभारी हूं कि श्रोताओं ने मेरे इस गाने को इतना प्यार दिया . इस गाने को मिली प्रतिक्रिया बहुत ही अद्भुत है, उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में अपने विचार व्यक्त कर खूब प्यार बरसाया है. मेरे लिए सफलता का यह मतलब है कि श्रोताओं के समक्ष ऐसा गाना पेश करना जो उन्हें मंत्रमुग्ध कर दे और मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि कांटा लगा एक ऐसा ही गाना है."
अंशुल गर्ग ने कही ये बात
देसी म्यूजिक फैक्ट्री के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गर्ग कहते हैं, “कांटा लगा को तीन सबसे सनसनीखेज हिटमेकर्स के साथ एक कैनवास पेश करना बहुत ही रोमांचकारी रहा. मैं इस गाने को इतना प्यार देने के लिए इन कलाकारों के फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं." देसी म्यूजिक फैक्ट्री के अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत, कांटा लगा अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आप को बता दें कि देसी म्यूजिक फैक्ट्री के कुल ३० मिलियन सस्क्राइबर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-