बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो आउटसाइडर हैं लेकिन मेहनत के बल पर किसी ना किसी मुकाम पर पहुंच गई हैं. कुछ एक्ट्रेसेस फिल्मों से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए फेस हैं, उनमें से एक नेहा शर्मा भी हैं. नेहा शर्मा ऐसी अदाकारा हैं जो बिहार से बिलॉन्ग करती हैं लेकिन मुंबई में उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई. नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं.


जब नेहा शर्मा ने फिल्मों में एंट्री की थी तब वो उस दौर के यंगस्टर्स का क्रश हुआ करती थीं. नेहा शर्मा का फिल्मी सफर कैसे शुरू हुआ? बिहार से मुंबई तक नेहा कैसे पहुंचीं और उन्होंने फिल्मों में एंट्री कैसे ली? चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.


नेहा शर्मा का फैमिली बैकग्राउंड


21 नवंबर 1987 को बिहार के भागलपुर में जन्मीं नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा राजनीति से संबंध रखते हैं. जो बिहार विधानसभा के सदस्य भी हैं. नेहा की बहन आयशा शर्मा भी एक्ट्रेस हैं. बचपन से ही नेहा के घर में राजनीतिक माहौल रहा है और उन्होंन अपने कई इंटरव्यू में बताया कि वो अगर मौका मिलेगा तो राजनीति ज्वाइन करेंगी.


नेहा शर्मा कितनी पढ़ी-लिखी हैं?


फिल्मों में आने से पहले नेहा फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. इसके लिए नेहा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर एंड फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. डिग्री होने के बाद भी नेहा ने इस प्रोफेशन को आगे नहीं बढ़ाया.


नेहा शर्मा की डेब्यू फिल्म कौन सी है?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा शर्मा मुंबई फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने आई थीं. काम के सिलसिले में उन्हें साउथ के किसी शहर जाना पड़ा और वहां उन्हें किस्मत से फिल्म चरुथा (2007) मिल गई. इस फिल्म में रामचरण तेजा मुख्य रोल में थे और नेहा को भी इसमें बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया गया.






वहीं बॉलीवुड में नेहा शर्मा को पहली फिल्म क्रुक (2010) में काम करने का मौका मिला. ये फिल्म एवरेज गई थी लेकिन इसके गाने सुपरहिट हुए थे. इस फिल्म में नेहा के अपोजिट इमरान हाशमी नजर आए थे और दोनों की जोड़ी भी पसंद की गई थी.


नेहा शर्मा का फिल्मी सफर


नेहा शर्मा ने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. हिंदी सिनेमा में नेहा ने सोलो, तुम बिन 2, जोगिरा सारा रा रा, यंगिस्तान, जयंतभाई की लव स्टोरी, क्या सुपर कूल हैं हम, तन्हाजी, यमला पगला दीवाना 2 जैसी फिल्मों में काम किया है.


नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फिल्मों से ज्यादा नेहा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं जहां वे अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नेहा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन फिर भी लोग फैंस के बीच लोकप्रिय हैं.


यह भी पढ़ें: अब फ्री में अनुराग कश्यप नहीं करेंगे किसी की मदद, हर मिनट की लेंगे फीस, बोले-'पैसा दो और समय लो'