Neha Sharma ने बताया Nawazuddin Siddiqui को सेल्फ मेड, कहा– बहुत इज्जत करती हूं उनकी
नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही ‘जोगीरा सा रा रा रा’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. नेहा अपने कोस्टार के काम साथ ही उनकी भी बहुत इज्जत करती हैं.
![Neha Sharma ने बताया Nawazuddin Siddiqui को सेल्फ मेड, कहा– बहुत इज्जत करती हूं उनकी Neha Sharma says Nawazuddin Siddiqui is self made she respects him a lot talked about Jogira Sa Ra Ra Ra Neha Sharma ने बताया Nawazuddin Siddiqui को सेल्फ मेड, कहा– बहुत इज्जत करती हूं उनकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/eb4e11bada07d543817bec4837eebb70_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Sharma about co star Nawazuddin Siddiqui: एक्ट्रेस नेहा शर्मा जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘जोगीरा सा रा रा रा’ फिल्म में नजर आएंगी. इसके पहले नेहा को आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हा जी’ में देखा गया था. इस मूवी के बाद नेहा को कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म्स में देखा गया लेकिन किसी फीचर फिल्म में वे नजर नहीं आई. हाल ही में नेहा ने स्पॉटब्वॉय ई को दिए साक्षात्कार में अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बहुत कुछ शेयर किया. यही नहीं उन्होंने कोस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी सेल्फ मेड हैं –
इंटरव्यू के दौरान नेहा ने बताया, ‘नवाज बेहतरीन एक्टर हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं और जिस तरह का काम वो करते हैं उसे बहुत पसंद भी करती हूं’. नेहा ने आगे बताया कि वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहुत इज्जत करती हैं क्योंकि वे एक सेल्फमेड मैन हैं.
नवाज के साथ काम करना है खास –
नेहा को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करके भी बहुत मजा आया. उन्होंने कहा ‘नवाज के साथ काम करना बहुत आसान है. आप उनके साथ इम्प्रोवाइज कर सकते हैं और वे स्क्रिप्ट में कितना कुछ और डाल देते हैं. चूंकि वे अपने काम के प्रति इतने पैशनेट हैं कि काम को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं’.
दीवाली के आसपास रिलीज होगी फिल्म –
आने वाली फिल्म के रिलीज के संबंध पर पूछने पर नेहा ने कहा कि प्रोड्यूसर इस मूवी को बड़े परदे पर ही रिलीज करन चाहते हैं. इसलिए वे दीवाली का इंतजार कर रहे हैं कि शायद तब तक माहौल थोड़ा सामान्य हो जाए.
यह भी पढ़ें:
जिम में पसीना बहाते दिखे Ishaan Khatter, कैलिस्थेनिक्स वर्कआउट के लिए कर रहे हैं प्रेरित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)