बेहद दिलचस्प थी Shammi kapoor और Geeta bali की प्रेम कहानी, अभिनेता की दूसरी पत्नी ने सुनाया दोनों के प्यार का किस्सा
Shammi Kapoor Geeta Bali Love Story: शम्मी कपूर ने गीता बाली संग अफेयर के बाद शादी रचाई थी. शादी के कुछ साल बाद एक्ट्रेस का निधन हो गया, जिसने शम्मी कपूर को तोड़कर रख दिया था.
Shammi Kapoor Geeta Bali Love Story: दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) अपनी लैविश लाइफ स्टाइल और गीता बाली (Geeta Bali) संग अपने प्यार को लेकर जाने जाते हैं, जिनसे उन्होंने 1955 में शादी कर ली थी. हालांकि शादी के कुछ साल बाद गीता बाली का स्मॉल चिकन पॉक्स के चलते निधन हो गया था. शम्मी कपूर ने इसके बाद 27 जून, 1969 में नीला देवी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीला ने गीता के साथ शम्मी के रिश्तों पर खुलकर बात की.
गीता बाली के निधन से टूट गए थे शम्मी कपूर
ETimes को दिए अपने अपने एक इंटरव्यू में नीला ने खुलासा किया कि शम्मी कपूर कभी गीता बाली को भुला नहीं पाए. शम्मी ने मुझे प्रपोज करने से पहले गीता के बारे में सब कुछ बताया. नीला ने याद किया कि गीता और शम्मी की शादी केवल 8-9 साल ही चली थी, और उनकी अचानक मृत्यु उनके लिए एक बड़ा सदमा था. उन्होंने याद किया कि शम्मी राज कपूर के साथ रहे और छह महीने तक कृष्णा कपूर ने उनकी देखभाल की.'
शम्मी कपूर की हर जरूरत का ध्यान रखती थीं उनकी पहली पत्नी
नीला देवी ने बताया, 'गीता बाली एक मेच्योर महिला थीं, जिन्होंने शम्मी कपूर की जरूरतों को समझा और उन्हें सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया. नीला ने गीता और शम्मी की मुंबई में हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया, जो नूतन के साथ शम्मी के ब्रेकअप को बाद हुई थी. नीला के अनुसार, गीता और शम्मी दोनों को गाने का शौक था, जिससे दोनों काफी करीब आए थे. दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा था.'
रातों-रात गीता संग शादी रचा लिए थे शम्मी कपूर
नीला ने एक कहानी भी सुनाई जो शम्मी ने उन्हें सुनाई थी. वो रानीखेत में 'रंगीन रातें' की शूटिंग कर रहे थे. गीता बाली का वहां कोई रोल नहीं था लेकिन उनके साथ रहने के लिए उन्होंने कहा कि मैं फिल्म में एक लड़के का रोल प्ले करूंगी. हीरोइन थीं माला सिन्हा और यहीं से दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों का अफेयर शुरू हो गया. जब शम्मी कपूर ने गीता को प्रपोज किया तो उन्होंने भी इसके लिए हामी भर दी और दोनों ने आधी रात में शादी कर ली.'
नीला देवी ने बताया, 'शम्मी कपूर ने गीता बाली की याद में हर साल 1 जनवरी से 21 जनवरी तक 21 दिनों तक शराब का सेवन नहीं किया. गीता बाली 1 जनवरी को बीमार हुईं और उसी महीने की 21 तारीख को उनका निधन हो गया.'