नई दिल्लीः भारतीय फिल्म जगत बीते काफी लंबे समय से नेपोटिज्म जैसे गंभीर आरोपों को झेल रहा है. वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां नेपोटिज्म को लेकर सवालों के घेरे में आईं. वहीं दर्शकों ने फिल्म जगत के कई बड़े स्टार किड्स की फिल्म का विरोध किया. हाल ही में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई एक्टर साकिब सलीम ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है.


अभिनेता साकिब सलीम फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म 'रेस 3' में नजर आ चुके हैं. हाल ही में अभिनेता साकिब सलीम ने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म पर अपनी राय शेयर की है. उनका कहना है कि भविष्य में उनके बच्चे अच्छे कलाकार बनना चाहेंगे तो वह किस अधिकार से उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं.





अभिनेता साकिब का कहना है कि अगर उनके बच्चे अपने भविष्य में एक्टिंग को लेकर सीरियस रहेंगे तो वह उन्हें कलाकार क्यों नहीं बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या नेपोटिज्म के कारण आने वाले भविष्य में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बच्चे को क्रिकेटर या फिर एक्टर नहीं बनना चाहिए?





बता दें कि रिया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साकिब के साथ फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' से की थी. वहीं रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके दोस्त साकिब उन्हें सपोर्ट करते हुए नज़र आए थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि 'रिया मेरी दोस्त है और ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मुश्किल वक्त में अपनी दोस्त और उसके परिवार को सपोर्ट करूं.'





इसे भी पढ़ेंः
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक ने मैरिज और डिवोर्स पर शेयर की पोस्ट, कहा- ‘खुद के लिए मुश्किल चुनें’


KKR Anthem : आखिरकार 2 सालों बाद स्क्रीन पर लौटे शाहरुख खान, KKR एंथम में दिखा ज़बरदस्त लुक