Ranbir Kapoor Net Worth: अभिनेता रणबीर कपूर आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं. बीते शुक्रवार को उनकी फिल्म शमशेरा (Shamshera) रिलीज हुई है. फिल्म में उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को समीक्षकों की तरफसे भी मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. रणबीर की फिल्म भले न चली हो लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया है. ऋषि कपूर के बेटे रणबीर फिल्मों से मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा वो विज्ञापनों में भी छाए रहते हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.
कमाई का जरिया
रणबीर कपूर की कमाई का मुख्य साधन उनकी फिल्में और विज्ञापन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो हर फिल्म के लिये 20 से 25 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं. इसके साथ विज्ञापन भी उनकी आय का बड़ा साधन है. कैकनॉलेज की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की टोटल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है. रणबीर एक महीने में तीन करोड़ रुपये से ज्यादी की कमाई करते हैं.
अन्य प्रॉपर्टी
इसके साथ उनके पास मुम्बई में एक घर भी है, जिसकी इंटीरियर डिजाइनिंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने की है. रणबीर के घर की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके साथ वो फुटबॉल टीम मुम्बई सिटी एफसी के सह मालिक भी हैं.
कार कलेक्शन
लग्जरी लाइफ जीने वाले रणबीर कपूर के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस, ऑडी ए 8, ऑडी आर 8, रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ मर्सिडीज बेंज जी63 जैसी कारे शामिल हैं. इसके साथ उनके पास हार्ले डेविडसन की बाइक भी है.
बहुत जल्द रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिता बनने वाले हैं. इसी साल उन्होंने अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की है. शमशेरा भले नहीं चली लेकिन फैंस को अब उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) का बेसब्री से इंतज़ार है. ये फिल्म 9 सितंबर को फिल्मी पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में वो पहली बार अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.