Netflix पर रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म Drive, देखें First Look
ये धर्मा प्रोडक्शन के साथ नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल फिल्म होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए मेकर्स ने ये ऐलान किया है.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये धर्मा प्रोडक्शन के साथ नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल फिल्म होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए मेकर्स ने ये ऐलान किया है.
करन जौहर और नेटफ्लिक्स दोनों ने ही सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया. इन तस्वीरों में सुशांत और जैकलीन की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. तस्वीर में जैकलीन बहुत ही हॉट अवतार में दिख रही हैं तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत का कूल अवतार दिखा है. इन दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज काफी समय से लटकी हुई है. फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरु हुई थी. इसके बाद मेकर्स ने ऐलान किया कि ये फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी. कुछ दिनों बाद ही फिर नई रिलीज डेट का ऐलान हुआ जिसमें कहा गया ये फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होगी. इसके बाद अब कहा गया है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी भी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है.
जानकारी के लिए ये भी बता दें कि करन जौहर ने नेटफ्लिक्स के साथ बड़ा करार किया है. अब ये फिल्ममेकर नेटफ्लिक्स के लिए फिल्में बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने धर्मेटिक नाम से नई कंपनी भी खोल दी है. करन जौहर ने कुछ दिनों पहले ही बयान जारी करते हुए बताया कि उनकी ये कंपनी सिर्फ Netflix के लिए फिल्में और सीरीज बनाएगी.