Netflix ने ट्वीट किया, तारीख लिख ले 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है, यूज़र बोले- ‘सेकरेड गेम्स 2’ आ रहा है
'सेकरेड गेम्स' का पहला सीज़न 28 जून 2018 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था. इस वेब सीरीज़ में 8 एपिसोड्स थे. भारत में अब तक रिलीज़ हुए तमाम वेब सीरीज़ में 'सेकरेड गेम्स' सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
मुंबई: भारत में अब तक की सबसे कामयाब वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ‘सेकरेड गेम्स’ के दूसरे सीज़न का इंतज़ार काफी लंबे समय से हो रहा है. पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस सीरीज़ में सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे. इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस की बेचैनी नेटफ्लिक्स इंडिया के एक ट्वीट ने और भी बढ़ा दी है. दरअसल आज नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल से आज ट्वीट किया गया, “कैंलेंडर निकाल. तारीख लिख ले. 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है.” इस ट्वीट के बाद जहां कुछ ट्विटर यूज़र इसे लेकर मज़ाक बना रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र का कहना है कि ‘सेकरेड गेम्स’ का दूसरा सीज़न आ रहा है.
नितिका कपूर नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “आखिरकार.”
Finally!
— Nitika Kapoor (@Nitika_Kapoor1) March 19, 2019
अनन्या चौहान नाम की एक यूज़र ने लिखा, "गायतोंडे भाऊ आ रहे हैं."
Gaitonde bhau arahe hai!!☺☺
— Ananya chavan (@whoisshe97) March 19, 2019
बैभव मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "सेकरेड गेम्स ट्रेलर. लिख के लेलो."
Sacred Games Trailer. Likh ke lelo
— Baibhav Mishra (@mishra_baibhav) March 19, 2019
अक्षय शर्मा नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "सेकरेड गेम्स 2 की तारीख ही आएगी. त्रिवेदी बच जाएगा."
आपको बता दें 'सेकरेड गेम्स' का पहला सीज़न 28 जून 2018 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था. इस वेब सीरीज़ में 8 एपिसोड्स थे. भारत में अब तक रिलीज़ हुए तमाम वेब सीरीज़ में सेकरेड गेम्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. हाल में सैफ अली खान इस सीरीज़ के दूसरे सीज़न की शूटिंग भी करते नज़र आए थे.#SacredGames 2 ki date hi ayegi. Trivedi bach jayega ????
— Akshay Sharma (@dahlek_) March 19, 2019