रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया के बाजार में गरमाई हुई हैं. इस कपल को दूल्हा -दुल्हन बनते देखने के लिए फैंस बेकरार बैठे हुए हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि उनकी शादी 17 अप्रैल को होने वाली है तो यह वीडियो देख लीजिए आप मान बैठेंगे कि इन दोनों की शादी हो चुकी है. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर और आलिया की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें इस कपल की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं दुल्हन बनकर एंट्री मारती आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तो वहीं रणबीर अपनी आलिया को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं.
नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो को जब से शेयर किया है, यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें आलिया और रणबीर कपूर अभी शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं, यह दो वीडियो दो अलग-अलग फिल्मों का है. जिसमें से आलिया का सीन हम्टी शर्मा की दुल्हनिया से लिया गया है, तो वहीं रणबीर कपूर वाला सीन यह जवानी है दीवानी का है.
नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि - यह दोनों असल जिंदगी में खूबसूरत जोड़े की तरह नजर आएंगे.. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इन पर ढेर सारे प्यार की बरसात कर रहे हैं. और इस कपल से सवाल कर रहे हैं कि- मैडम सच में शादी हो गई क्या... तो वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि असली शादी में भी ऐसे ही एंट्री मारना आलिया.
वीडियो के आखिर में आलिया भट्ट किंग खान का सिगनेचर स्टेप करती नजर आ रही हैं. और रणबीर से कहती दिख रही है कि- कब से इंतजार कर रही हूं तेरा... अब तो दर्शकों का भी इंतजार खत्म होने वाला है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का इंतजार केवल दर्शक ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड कर रहा है.