Bappa In KGF And Pushpa Avatar: बीते 31 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व धूमधाम से मनाया गया और जगह जगह बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गईं. खास बात यह रही कि इस बार पुष्पा स्टाइल से लेकर सिंघम स्टाइल तक में बप्पा नजर आए. इस साल गणेश चतुर्थी में गणेश प्रतिमाएं पॉपुलर फिल्मों से इंस्पायर दिखीं. हालांकि, यह बात कई लोगों को नागवार गुजरी है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर बीते दिनों कुछ तस्वीरें खूब वायरल हुईं, जिनमें गणपति बप्पा को पुष्पा स्टाइल में देखा गया. अगर आपको याद हो तो फिल्म पुष्पा से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का वह डायलॉग काफी पॉप्युलर हुआ था, जिसमें अल्लू अर्जुन अपने दाढ़ी पर हाथ फिराते हुए कहते हैं 'मैं झुकेगा नहीं'. ठीक इसी अंदाज में इस बार गणेश जी की मूर्ति को देखा गया. इसके अलावा गणपति बप्पा को केजीएफ 2 के रॉकी भाई वाले अवतार में भी देखा गया. 






नेटिजन्स ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर लोगों ने बप्पा को पुष्पा और रॉकी भाई के अवतार में देख नाराजगी जताई है. अल्लू अर्जुन और रॉकी भाई ने पुष्पा और केजीएफ में एक तस्कर का रोल निभाया था. ऐसे में लोग ट्वीट के जरिए अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, 'गणपति को तस्कर के रूप में देखना कितना ठीक है?' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि फिल्म लोकप्रिय है लेकिन गणपति को इस रूप में क्यों दिखाया गया?' 






वहीं कुछ का कहना है कि अब कहां गए फिल्में बायकॉट करने वाले गैंग. बात करें इन फिल्मों की तो KGF 2 और 'पुष्पा' (Pushpa) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इनके स्टाइल से लेकर फिल्म के गानें और डायलॉग्स खूब पॉप्युलर हुए थे.


यह भी पढ़ें- Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर दोबारा किया गया शिफ्ट, फिर आया बुखार


Dia Mirza ने किया खुलासा Miss India Pageant के लिए क्यों चुना था अपने सौतेले पिता का 'सरनेम'