Laapataa Ladies Entry In Oscar Awards 2025: फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई और उनकी एक्स वाइफ किरण राव द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑफिशियली ऑस्कर 2025 के लिए चुना है. इस खबर के आने के बाद से सिने प्रेमियों के बीच खुशी का माहौल है.


नेटिजन्स ने लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 में एंट्री को लेकर खुशी जाहिर की  है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस फैसले के विरोध में भी है. उन्होंने फिल्म को ऑस्कर में भेजने के सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर सवाल खड़े करते हुए इसे दुःखद और मूर्खतापूर्ण बताया है.


13 सदस्यों की चयन समिति ने किया 'लापता लेडीज' का चयन 


बता दें कि आमिर खान और किरण राव की इस फिल्म में अहम रोल रवि किशन, छाया कदम, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा ने निभाया है. फिल्म जाह्नु बरुआ (असम डायरेक्टर) की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति द्वारा ऑस्कर 2025 के लिए चुनी गई थी. लेकिन लोग इसके सिलेक्शन प्रोसेस से खुश नहीं है. लोगों ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को ट्रोल भी किया है.


नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट






एक यूजर ने एक्स पर भड़कते हुए लिखा है कि, 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को न चुनने का बेतुका डिसीजन. एक ऐसी फिल्म जिसने कान्स ग्रांड प्रिक्स जीता, जिसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली और पहले से ही व्यापक रूप से प्रशंसा की गई, हमारे ऑफिशियली चयन के रूप में. मुझे लापता लेडीज बहुत पसंद थीं.'






एक यूजर ने कमेंट किया कि, 'ये सचमुच दुखद है. एक फिल्म जिसे निश्चित ऑस्कर नामांकन मिल सकता है, वह खो जाती है और #LaapataaLadies चुन ली जाती है. आशा है कि अन्य देश इस फिल्म #allweimagineaslight को ऑस्कर तक ले जाएंगे.'


एक यूजर ने बताया मूर्खतापूर्ण


एक यूजर ने 13 सदस्यीय चयन समिति के फैसले को मूर्खतापूर्ण बताते हुए लिखा कि, 'भारतीय ऑस्कर जूरी ने अपनी मूर्खता का सिलसिला जारी रखा है और पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट के बजाय ऑस्कर के लिए लापता लेडीज का चयन किया है...क्या बकवास है.'






एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'मुझे #लापता लेडीज बहुत पसंद आई और मुझे लगा कि यह एक बेहतरीन फिल्म है. लेकिन #AllWeImagineAsLight को नजरअंदाज करके, महसूस करें कि एफएफआई ने इस बार फिर से ऑस्कर में एक और मौका गंवा दिया. ओटीओएच, इसे ऑस्कर प्रस्तुतिकरण के लिए फ्रांस द्वारा शीर्ष 4 में चुना गया है और पहले ही कान्स में प्रतिष्ठित ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीत चुकी हैं.'


यह भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में सुपरस्टार बन गया था करिश्मा का ये हीरो! फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया अच्छा खासा करियर