क्या Akshay Kumar ने 'कठपुतली' में Bhuvan Bam का ये डायलॉग किया है कॉपी? नेटिजंस ने किया दावा
Bhuvan Bam dialogue in Cuttputlli: सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार और उनकी फिल्म 'कठपुतली' की टीम पर कॉमेडियन भुवन बाम का एक पॉपुलर डायलॉग चुराने का आरोप लगा रहे हैं.
![क्या Akshay Kumar ने 'कठपुतली' में Bhuvan Bam का ये डायलॉग किया है कॉपी? नेटिजंस ने किया दावा Netizens think Akshay Kumar has copied Bhuvan Bam dialogue in Cuttputlli क्या Akshay Kumar ने 'कठपुतली' में Bhuvan Bam का ये डायलॉग किया है कॉपी? नेटिजंस ने किया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/3975c5be956dd8bac4e431af3e3b6a8d1662276328732465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Vs Bhuvan Bam: अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputlli) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. यह 2018 की तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ की हिंदी रीमेक है. इसको लेकर अब तक दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है, मगर नेटिजंस ने आरोप लगाया है कि अक्षय ने फिल्म में जाने-माने कॉमेडियन भुवन बाम (Bhuvan Bam) के एक डायलॉग को कॉपी किया है.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि अक्षय और उनकी टीम ने भुवन का एक डायलॉग ‘कठपुतली’ में इस्तेमाल किया है, जिसमें अभिनेता अपनी भतीजी को रिश्तों और उनके मूल्यों के बारे में बताते नजर आते हैं. वह कहते हैं, ‘’पहले भगवान आते हैं, फिर पैरेंट्स, फिर भाई-बहन, रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी और फिर टीचर आते हैं.’’ इस डायलॉग पर टीचर की भूमिका निभा रहीं रकुल कहती हैं, ‘’क्या आपके घर में कुत्ते नहीं हैं? आपको उन्हें भी लिस्ट में जगह देनी चाहिए.’’
‘एंग्री मास्टरजी’ एक्ट से लिया गया है डायलॉग!
नेटिजंस का कहना है कि ये डायलॉग भुवन बाम के ‘एंग्री मास्टरजी’ एक्ट से लिया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘’कॉपी थोड़ी इंस्पिरेशन है.’’, वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘’लगता है अक्षय कुमार भी बीबी (Bhuvan Bam) का बड़ा फैन है.’’ यहां तक कि भुवन ने भी उस सीन का एक स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और लिखा है, ‘’ "Lol". Have a look.’’
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से अक्षय (Akshay Kumar) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही हैं. 'सम्राट पृथ्वीराज' के बाद आई 'रक्षाबंधन' भी नहीं चली और ऐसे में 'कठपुतली' ( Cuttputlli) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई. इसके बाद उनकी फिल्म 'सेल्फी' आने वाली है. इसमें इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
Hera Pheri 3 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म पर शुरू किया काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)