साल 1995 में आई फिल्म ‘ बरसात ’ से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने वाले बॉबी देओल ने कहा कि यदि वह थोड़ा और सचेत रहते तो अपने काम पर वह अधिक ध्यान दे पाते. बॉबी का कहना है कि उनके अंदर महत्वाकांक्षा की कमी और एक स्टार के रूप में बेहद सामान्य रवैये का उन्हें नुकसान हुआ. हालांकि अब अपने करियर में वह पूरी तरह डूब गए हैं.
हाल ही में ''रेस 3'' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘ काश मुझे यह पता होता कि दो या तीन फिल्मों के बाद ही मैं उस स्तर पर पहुंच गया हूं , लेकिन मुझे यह अहसास कभी हुआ ही नहीं. मैं समझ नहीं पाया कि स्टारडम के एक स्तर पर मैं पहुंच चुका हूं. मैंने इसे बहुत ही सामान्य तरीके से लिया. काश मैंने इस ओर ध्यान दिया होता. ’’
बता दें कि उन्होंने ‘ गुप्त : द हिडन ट्रूथ’, ‘सोल्जर’, ‘अजनबी’, ‘हमराज’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में बॉबी देओल को काफी पसंद किया गया. कई सालों से बॉबी पर्दे से दूर हैं और अब सलमान खान ने उन्हें ''रेस 3'' में फिर कमबैक का मौका दिया है.
''रेस 3'' के अलावा ये अभिनेता ‘‘हाउसफुल 4’’ और सलमान के साथ ही एक अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. बॉबी ने कहा, ''जिन्हें काम की तलाश है उनके लिए एक फ्रेचाइजी फिल्म से अच्छा क्या हो सकता है. अब मेरा नकारात्मक रवैया मेरे काम करने के बीच नहीं आएगा. सलमान खान एक बड़े स्टार हैं और उनके अंदर एक आग है. अनिल कपूर अंदर जबरदस्त ऊर्जा है. मेरे पिता 82 साल के हैं और वो रोज काम करना चाहते हैं, यहां तक कि मेरे भाई भी. मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्यों उन सबसे ये सकारात्मकता नहीं ले पाया.''
‘ रेस 3’ में सलमान और बॉबी के अलावा अनिल कपूर, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.