नई दिल्ली: आज के वक्त में कई युवा संगीतकार और गायक सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपनी टेलेंट को लोगों के सामने ला रहे हैं. सोशल प्लेटफार्म्स की इसी खूबी को लेकर संगीतकार कैलाश खेर ने भी इसकी तारीफ की है. कैलाश खेर का कहना है कि नए संगीतकारों और कलाकारों के लिए यह अच्छा समय है. क्योंकि, उन्हें पहले एल्बम बनाने की जरूरत नहीं है. वे यूट्यूब जैसी वेबसाइट्स के जरिए दर्शकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
नए गायकों को किसी बड़े मौके का इंतजार करने की जरूरत नहीं है
'कैलासा' बैंड के फाउंडर और मेन सिंगर खेर ने कहा कि युवा संगीतकारों को अब किसी बड़े मौके का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, वे अपना खुद का संगीत तैयार कर सकते हैं और मशहूर हो सकते हैं.
लद्दाख में 'नरोपा उत्सव' के दौरान उन्होंने कहा, "हमने 'कैलासा' की शुरुआत साल 2006 में की थी, हमने उस बदलाव को देखा है. गैर फिल्मी संगीत, भारतीय संगीत में गिरावट आई है. लेकिन यूट्यूब और ओटीटी सेवाओं के जरिए ये बेहतर भी हुआ है."
वीडियो बनाकर कोई भी अपने लिए दर्शक पा सकता है
उन्होंने कहा, "कोई भी अपना वीडियो बनाकर अपने लिए दर्शक पा सकता है. इन वेबसाइट्स के जरिए युवा कलाकारों का आत्मविश्वास बढ़ा है." खेर ने कहा कि यह मंच युवा कलाकारों को मौका देता है लेकिन हर कोई प्रतिभाशाली नहीं होता और इसक चयन दर्शकों को करना होता है कि वे क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं.
विवेक अग्निहोत्री के वकील ने कहा- मेरे क्लाइंट के खिलाफ हो रही रिपोर्टिंग से बचें
कैसे ज़िंदगी भर के लिए 'लवयात्री' बने आयुष शर्मा और अर्पिता; उनकी ज़ुबानी सुने 'इश्क' की कहानी
Watch: हनी सिंह के 'बिलेनियर' ने मचाया धमाल, रिलीज होते ही कर रहा है ट्रेंड