नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को तीन महीने होने जा रहे हैं और लेटेस्ट रिपोर्ट इस बात का इशारा करती है सीबीआई को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चलता हो कि एक्टर का 14 जून को मर्डर किया गया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एजेंसी इस मामले को आत्महत्या के रूप में भी देख रही हैं और 'आत्महत्या के लिए उकसाने' में रिया चक्रवर्ती और अन्य करीबी सहयोगियों के खिलाफ जांच कर रही है.
इस केस से जुड़े नये अपडेट में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका सिंह को अपने इंवेस्टमेंट के लिए नॉमिनी बनाया था. यह डवलमेंट सुशांत की मौत से करीब एक महीने पहले 20 मई के आसपास हुआ था. रिपोर्ट में सुशांत और एक बैंक रिप्रजेंटेटिव के बीच व्हाट्सएप चैट का खुलासा किया गया है जिसमें इंवेस्टमेंट डिटेल्स पर बातचीत की गई है.
यह रिपोर्ट में उन दावों के विपरीत है जिसमें कहा गया था कि रिया, सुशांत के फाइनेंसेज को कंट्रोल कर रही थी. साथ ही यह उन आरोपों को खारिज करती है कि सुशांत के अपनी बहनों के साथ संबंध बिगड़े हुए थे.
इस हाई-प्रोफाइल डेथ केस की जांच तीन एजेंसियां कर ही हैं. सीबीआई वर्तमान में सुशांत की मौत जुड़ी घटनाओं की जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुशांत के पिता केके सिंह की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रहा है. इसमें 15 करोड़ रुपये के हेरफेर के आरोप लयाये गये हैं. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, ड्रग एंगल सामने आने के बाद इस मामले में शामिल हुआ है.
यह भी पढ़ें-