एक्सप्लोरर
Advertisement
ZERO SONG: 'हुस्न परचम' के बाद 'हीर हुई बदनाम', शानदार है जीरो का ये नया गाना
Heer Badnaam Song:आज फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया है जिसका टाइटल है 'हीर बदनाम'. इस गाने में कैटरीना कैफ अपने स्टार लुक में नजर आईं है और वो एक सुपरस्टार की तरह एक्ट कर रही हैं.
Heer Badnaam Song: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जीरो कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अनु्ष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मेन लीड में हैं ये तो सब जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक्टर अभय देओल भी एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं. आज फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया है जिसका टाइटल है 'हीर बदनाम'.
इस गाने में कैटरीना कैफ अपने स्टार लुक में नजर आईं है और वो एक सुपरस्टार की तरह एक्ट कर रही हैं. इस गाने में कहीं न कहीं उन्हें कुछ दुखी और उनका दिल टूटा हुआ दिखाया गया है. फिल्म में सुपरस्टार बबीता का रोल प्ले कर रही कैटरीना का दिल टूटने की वजह और कोई नहीं बल्कि अभय देओल को दिखाया गया है. इस गाने को रोमी ने गाया है और इसका म्यूजिक तनिष्क बाग्ची ने दिया है.
आप भी सुनें 'Heer Badnaam '
इस फिल्म कैटरीनी कैफ पर कई गाने फिल्माए गए हैं. कुछ वक्त पहले कैटरीना का एक डांस नंबर 'हुस्न परचम' रिलीज किया गया था. इस गाने में कैटरीना कैफ कमाल के डांस मूव्स तो करती नजर आ रही हैं साथ ही गाने का म्यूजिक भी काफी पैपी है. इसका संगीत अजय अतुल ने दिया है और इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
हाल में फिल्म के दो गाने रिलीज़ हुए हैं, जिनमें पहला ‘मेरे नाम तू’ है जिसमें शाहरुख, अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आए थे. पिछले हफ्ते सलमान खान और शाहरुख पर फिल्माए गए गाने ‘इसकबाज़ी’ को रिलीज़ किया गया था, जिसे अब तक करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं.
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने लड़के के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ‘ज़ीरो’ क्रिसमस के मौके पर 21 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
डॉ. सस्मित पात्राराज्यसभा सदस्य, बीजेडी
Opinion