Heer Badnaam Song: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जीरो कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अनु्ष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मेन लीड में हैं ये तो सब जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक्टर अभय देओल भी एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं. आज फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया है जिसका टाइटल है 'हीर बदनाम'.

इस गाने में कैटरीना कैफ अपने स्टार लुक में नजर आईं है और वो एक सुपरस्टार की तरह एक्ट कर रही हैं. इस गाने में कहीं न कहीं उन्हें कुछ दुखी और उनका दिल टूटा हुआ दिखाया गया है. फिल्म में सुपरस्टार बबीता का रोल प्ले कर रही कैटरीना का दिल टूटने की वजह और कोई नहीं बल्कि अभय देओल को दिखाया गया है. इस गाने को रोमी ने गाया है और इसका म्यूजिक तनिष्क बाग्ची ने दिया है.

आप भी सुनें 'Heer Badnaam '



इस फिल्म कैटरीनी कैफ पर कई गाने फिल्माए गए हैं. कुछ वक्त पहले कैटरीना का एक डांस नंबर 'हुस्न परचम' रिलीज किया गया था. इस गाने में कैटरीना कैफ कमाल के डांस मूव्स तो करती नजर आ रही हैं साथ ही गाने का म्यूजिक भी काफी पैपी है. इसका संगीत अजय अतुल ने दिया है और इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.

हाल में फिल्म के दो गाने रिलीज़ हुए हैं, जिनमें पहला ‘मेरे नाम तू’ है जिसमें शाहरुख, अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आए थे. पिछले हफ्ते सलमान खान और शाहरुख पर फिल्माए गए गाने ‘इसकबाज़ी’ को रिलीज़ किया गया था, जिसे अब तक करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं.


आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने लड़के के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ‘ज़ीरो’ क्रिसमस के मौके पर 21 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.