'लव आज कल' का नया गाना 'शायद' रिलीज, इम्तियाज बोले- ये गाना है यादों का सफर
इम्तियाज अली का कहना है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अभिनीत उनकी फिल्म 'लव आज कल' का गाना 'शायद' पुरानी यादों का एक सफर है.
निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अभिनीत उनकी फिल्म 'लव आज कल' का गाना 'शायद' पुरानी यादों का एक सफर है. इम्तियाज ने कहा, "मेरे लिए यह गाना पुरानी यादों का एक सफर है." उन्होंने आगे कहा, "जब 'कयामत से कयामत तक' रिलीज हुई थी मुझे वह दौर याद है. उस फिल्म के गानों से मेरे शहर जमशेदपुर का रोमांस काफी प्रभावित था. 'शायद' के साथ मैंने उस माहौल को रीक्रिएट करने की कोशिश की है."
अपनी प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए संगीतकार प्रीतम ने कहा, "शायद' पहले प्यार की मासूमियत और वक्त बीत जाने के बाद भी यह प्यार किस तरह से अनमोल और अर्थपूर्ण बना रहता है, इस बारे में बात करता है. मैं दर्शकों को पहले प्यार की पुरानी यादों में ले जाना चाहता हूं."
इम्तियाज अली ने कहा, "मुझे नहीं पता कि प्रेम की प्रासंगिकता क्या है, लेकिन मेरा मानना है कि दुनिया में सब कुछ इसी की वजह से चलता है. मुझे लगता है कि अगर एक पुरुष और एक महिला प्यार में हैं, तो यह उनका प्यार ही है, जिसकी वजह से दुनिया चारों ओर घूम रही है. मैं इन चीजों को और अधिक जानना चाहता हूं." अरिजीत सिंह द्वारा गाए इस गाने को अब तक 4,98,275 से अधिक लोग देख चुके हैं और यह संख्या अभी भी जारी है.
इम्तियाज अली ने 10 साल पहले 'लव आजकल' फिल्म बनाई थी, जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका में थे. अब उसी तर्ज पर इम्तियाज ने 10 साल बाद उसी नाम से 'लव आजकल' फिल्म बनाई है, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म भी एक लव स्टोरी है.