बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह न्यू ईयर सेलिब्रेशन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ ऋतिक रोशन भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में ऋतिक रोशन अपने पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के एक सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी डांसिंग मूव दिखा रहे हैं.


मीका और ऋतिक रोशन साथ में 'एक पल का है जीना' गा भी रहे हैं. इस पार्टी में म्यूजिक आर्टिस्ट करण बावा, एक्टर जायेद खान और राकेश रोशन भी शामिल रहे. इस वीडियो को शेयर करते हुए मीका सिंह ने फैंस को विश किया और ऋतिक, करण बावा, राकेश रोशन और जायेद खान आभार जताया.


यहां देखिए ऋतिक रोशन का डांसिंग वीडियो-





मीका सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"ब्रो ऋतिक रोशन, जायेद खान, करण बावा और राकेश रोशन का आभार. ऐसी अमेजिंग पार्टी देने के लिए थैंक्यू बावा साब और राकेश रोशन. आप सभी को नए साल की शुभाकामनाएं. ईश्वर को आपको अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां दे. गुड बाय 2020, स्वागत है 2021."


मीका सिंह के इस वीडियो पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही फैंस ऋतिक रोशन के डांस की भी तारीफ कर रहे है. मीका और ऋतिक के इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें-


रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन, पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट


Bigg Boss 14: बॉलीवुड डांसर होने की वजह से टूट जाते थे राखी सावंत के शादी के रिश्ते, बोलीं- लोग कहते थे कैरेक्टरलेस