New Year 2023 का जश्न मनाने के लिए बेटी वामिका संग दुबई में हैं Virat-Anushka, तस्वीरों में सनराइज एंजॉय करता दिखा कपल
Virat Anuskha: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नए साल का वेलकम करने के लिए बेटी वामिका संग दुबई में हैं. विराट ने अपने इस वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
![New Year 2023 का जश्न मनाने के लिए बेटी वामिका संग दुबई में हैं Virat-Anushka, तस्वीरों में सनराइज एंजॉय करता दिखा कपल New Year 2023 Virat Kohli Anushka Sharma are in Dubai with daughter Vamika see pics New Year 2023 का जश्न मनाने के लिए बेटी वामिका संग दुबई में हैं Virat-Anushka, तस्वीरों में सनराइज एंजॉय करता दिखा कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/4218bd03113744d0062a30d37df491a51672469932045209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Anuskha Dubai Pics: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बाहर गए हुए हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी क्रिकेटर पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई में हैं. वहीं क्रिकेटर ने अपने दुबई ट्रिप का अपडेट देते हुए अपने इंस्टा पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी लाइक कर रहे हैं.
2022 के लास्ट सनराइज को एंजॉय करते दिए विराट-अनुष्का
विराट ने अपने इंस्टार पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे वाइफ अनुष्का के साथ होटल के पूल के पास खड़े हुए सनराइज को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट ने वामिका को अपनी बाहों में पकड़ हुआ है अनुष्का उनके पास में खड़ी हुई नजर आ रीह हैं. फैमिली फोटो शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा है, "2022 के लास्ट सनराइज तक" उन्होंने कैप्शन में एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे कमेंट
फैंस विराट की तस्वीरों पर जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, 'बेस्ट कपल एवर।' एक अन्य ने विराट और अनुष्का की पारिवारिक तस्वीर के कमेंट सेक्शन में ' कपल गोल' वहीं एक अन्य ने लिखा, “ आपने हमारी 2022 की आखिरी सुबह स्पेशल कर दी.”
2017 में विराट अनुष्का ने की थी शादी
बता दें कि अनुष्का और विराट ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 2017 में इटली में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी. उन्होंने पिछले साल जनवरी में बेटी वामिका का वेलकम किया. विराट और अनुष्कार कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वे अक्सर फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं. फैंस भी इस जोड़ी को बेहद प्यार करते हैं.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा वर्क फ्रंट
अनुष्का, जिन्हें ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘पीके’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘सुल्तान’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ 2018 की फिल्म ‘जीरो’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था। वह हाल ही में अपने भाई करनेश शर्मा द्वारा प्रोड्यूस नेटफ्लिक्स फिल्म ‘कला’ में एक कैमियो में नजर आई थीं. जल्द ही वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी. यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ट है. फिल्म के रिलीज की तारीख अभी अनाउंस नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)