New Year 2024: करीना कपूर ने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों संग नए साल का किया वेलकम, तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक
Kareena Kapoor: करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ और दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ नए साल का स्वागत किया, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर कर इसकी झलक दिखाई है.
Kareena Kapoor New Year 204 Celebration: पूरे वर्ल्ड ने बीते दिन साल 2023 को अलविदा कह दिया और इसी के साथ नए साल का जोश के साथ स्वागत भी किया. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी नए साल का गर्मजोशी के साथ वेलकम किया. वहीं बी टाउन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपने पति सैफ और दोनों बेटों तैमूर और जेह संग नए साल का जश्न मनाया. एक्ट्रेस ने इसकी झलक भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की है.
करीना कपूर ने न्यू ईयर 2024 का फैमिली संग किया वेलकम
करीना कपूर खान ने साल 2023 को अलविदा कहते हुए और न्यू ईयर का वेलकम करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली संग अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं, फोटो में एक्ट्रेस कलरफुल वेलवेट शरारा सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने बालों में रेड रोज लगाया हुआ है और डेवी मेकअप किया है. करीना ने अपने बालों को जूड़े में बांधकर अपना लुक कंप्लीट किया है. वह करीना के पति और एक्टर सैफ अली खान व्हाइट शर्ट और मानार्थ टाई के साथ सूटृबूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. पहली तस्वीर कपल की मिरर-फाई है.
वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ और करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह संग नजर आ रहे हैं. जहां तैमूर सूट-बूट में काफी प्यारे लग रहे हैं तो वहीं जेह ब्लू स्वेटर में काफी त्यूर लग रहे हैं. वहीं सैफ और करीना अपनी फोटोज क्लिक करने में बिजी दिख रहे हैं. पहली तस्वीर को शेयर करते हुए ‘ जाने जान एक्टर ने कैप्शन में लिथा, “क्या आप तैयार हैं? हम हैं." दूसरी फोटो में उन्होंने लिखा, ''फ्रेम किया हुआ 31-12-2023.”
करीना कपूर वर्क फ्रंट
करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास द क्रू फिल्म है. इस फिल्म में करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. इसके अलावा करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी है. इस फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार भी नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें: -स्टार प्लस के सितारे इस तरह सेलिब्रेट करेंगे अपना नया साल, जानिए क्या है उनका न्यू ईयर रिजॉल्यूशन