Taapsee Pannu New Year 2024: तापसी पन्नू इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से तापसू पन्नू खुशी से झूम रही हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड माथियास बो और अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं.


बहन संग तापसी पन्नू ने दिए पोज
तापसी पन्नू ने आज अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए साल के जश्न की झलक फैंस के साथ शेयर की है. पहली तस्वीर में वह अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में डंकी एक्ट्रेस व्हाइट ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी में काफी प्यारी लग रही हैं. तस्वीर में पन्नू बहनें अपनी स्माइल से कहर ढा रही हैं.

.


इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''स्माइल और साड़ी के साथ 2024 में एंट्री कर रही हूं.''


बॉयफ्रेंड को गले लगाए नजर आईं तापसी पन्नू
अगली तस्वीर में तापसी अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो की गोद मैं बैठकर उन्हें गले लगाती दिख रही हैं. दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. तापसी पन्नू ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एंड ए हग."




इनके अलावा भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी  फेंड्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.




काफी टाइम से डेटिंग कर रहे हैं तापसी पन्नू और मैथियास बो
बता दें कि तापसी पन्नू नौ साल से पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर एक साथ वेकेशन एंजॉय करते नजर आते हैं.  वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की पहली मुलाकात तब हुई जब एक्ट्रेस सालों पहले माथियास बो का एक खेल देखने गई थी।


बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में डंकी एक्ट्रेस ने कहा था कि वे दोनों सेल्फ मेड पर्सन हैं, और काम उन दोनों को बिजी रखता है. तापसी ने आगे कहा था, “शुक्र है, हम एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाते हैं और इससे इस लॉन्ग डिस्टेंस  रिलेशनशिप को नौ साल से ज्यादा समय तक निभाने में मदद मिली है. मैं किसी कंप्टीशन में नहीं हूं - न तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में और  न ही अपनी पर्सनल लाइफ में. उन्होंने कहा, ''मैं अपनी जिंदगी में जिस स्पीड से आगे बढ़ रही हूं, उससे मैं परफेक्टली फाइन हूं.''


यह भी पढ़ें: New Year 2024: रश्मि देसाई से लेकर मोनालिसा तक, टीवी सेलेब्स ने कुछ इस तरह एंजॉय किया नए साल का जश्न