New Year 2025: ये हैं न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट जगह, आपका भी नया साल बन जाएगा खास
New Year 2025 Celebration: बॉलीवुड सेलेब्स न्यू ईयर का जश्न बहुत धूमधाम से मनाते हैं. हर कोई वेकेशन मनाने के लिए जाता है. आइए जानते हैं स्टार्स की फेवरेट वेकेशन डेस्टिनेशन के बारे में.
New Year 2025: नया साल कुछ दिनों में आने वाला है. हर कोई नए साल को लेकर एक्साइटेड है. बॉलीवुड सेलेब्स भी नए साल का जश्न बहुत धूम के साथ मनाते हैं. स्टार्स अपनी फैमिली के साथ समय बिताते हैं और एंजॉय करते हैं. कुछ सेलेब्स अपने घर पर रहकर ही पार्टी करते हैं और कुछ वेकेशन के लिए भी जाते हैं.
कपूर फैमिली से लेकर कैटरीना कैफ-विक्की कौशल तक सभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं. आइए जानते हैं स्टार्स की फेवरेट न्यू ईयर वेकेशन डेस्टिनेशन के बारे में.
राजस्थान वेकेशन के लिए गए थे कैटरीना-विक्की
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेकेशन के लिए फेवरेट जगह राजस्थान हैं. वो हाल ही में एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान पहुंची थीं. उन्होंने जंगल सफारी की फोटोज शेयर की थी. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने राजस्थान में ही न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया था. फोटोज पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- 2024 में आप सभी को शांति, हेल्थ, खुशी और प्यार मिले.
View this post on Instagram
अक्षय ने मालदीव में मनाया था जश्न
मालदीव सेलेब्स की फेवरेट जगह है वेकेशन के लिए. पिछले साल अक्षय कुमार फैमिली के साथ न्यू ईयर का सेलिब्रेशन मनाने के लिए गए थे. उनका बेटी को साइकिल पर बैठाकर घुमाने का वीडियो खूब वायरल हुआ था.
गोवा में भी सेलेब्स न्यू ईयर का जश्न मनाते हैं. पिछले साल ओरी को दिशा पाटनी और आर्यन खान के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था.
इजिप्ट भी वेकेशन के लिए सेलेब्स की फेवरेट जगह बन रही है. पिछले साल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इजिप्ट में नए साल का वेकेशन मनाया था.
View this post on Instagram
इसके अलावा भूटान, दुबई और स्विट्जरलैंड जैसी जगहों पर भी सेलेब्स नए साल के जश्न के लिए जाते हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल ने दुबई में वेकेशन एंजॉय किया था. वहीं करीना कपूर और सैफ अली खान ने स्विट्जरलैंड में वेकेशन मनाया था.
ये भी पढ़ें- Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन को इस शख्स से मिला था ‘उस्ताद’ का खिताब, एक्टिंग में भी दिखाया था टैलेंट