Alia Bhatt-Ranbir Kapoor New Year Celebration: नए साल 2025 का आगाज हो चुका है. 31 दिसंबर की रात क्या आम, क्या खास सभी नए साल के स्वागत के लिए जश्न में थे. बॉलीवुड के सितारे ऐसे मौके, पल कहां जाने देने वाले हैं. 2025 की शुरुआत से पहले ही कपूर फैमिली पार्टी करते हुए दिखी जहां रणबीर कपूर ने न्यू ईयर का जश्न शुरू होते ही पत्नी आलिया भट्ट को आकर गले लगाया और न्यू ईयर विश किया. 


नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आधी रात को ही पार्टी की फोटो और वीडियो शेयर कर दिया था. वीडियो में दिख रहा है पूरा कपूर परिवार जश्न मनाने के लिए मौजूद है. सभी 31 दिसंबर की रात 12 बजने के लिए काउंटिंग कर रहे हैं और जैसे ही घड़ी के कांटे 12 बजे से आगे बढ़ते हैं पूरी परिवार एक दूसरे को बधाई देने में लग जाता है. 


राहा ने लूटी महफिल
इस दौरान रणबीर-आलिया की बेटी राहा भी अपने पिता को गले लगाते हुए नजर आती है. इस मौके पर आलिया ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं रणबीर कपूर ने भी ब्लैक सूट पहन रखा है. उनकी बेटी ने रेड फ्रॉक में है. क्रिसमस के मौके पर भी राहा कपूर ने पैपराजी को खूब पोज दिए थे. राहा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. 








न्यू ईयर सेलिब्रेशन में रिद्धिमा कपूर सहनी, उनके पति भारत साहनी, बेटी समायरा के अलावा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी नजर आईं. पार्टी के लिए नीतू कपूर ने ब्लैक मैक्सी ड्रेस पहन रखी है.


हाल में ही फैमिली क्रिसमस सेलिब्रेशन में नजर आई थी जहां पर पूरा कपूर परिवार जुटा था. फैमिली सेलिब्रेशन की बात आए तो पूरा परिवार एक साथ अक्सर नजर आ जाता है. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया कुछ महीने पहले रिलीज हुई जिगरा में नजर आई थीं. वहीं, रणबीर की आखिरी फिल्म एनिमल थी. रणबीर के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो उनके पास रामायण और संजय लीला भंसाली की एक बड़ी फिल्म है. 


ये भी पढ़ें- Baby John BO Collection Day 7: वरुण धवन की फिल्म सात दिन में कर पाई सिर्फ इतनी कमाई, कलेक्शन देखकर लगेगा झटका